Uber: आखिरकार यह सब से इतना हैरान होकर के ऐसा क्यों बोला और क्यों ट्विटर पर इस तरीके का स्क्रीनशॉट शेयर किया इस व्यक्ति को ऐसा क्यों लगा Uber कैब किराये से सस्ता तो फ्लाइट का ही किराया है क्या इतनी ज्यादा यह सब कंपनियां ले रही है पैसा आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला कहीं ऐसा तो नहीं कि यह सब जो भी कंपनियां हैं कुछ ज्यादा ही पैसा लोगों से ले रही हैं
इस पोस्ट में
Uber Cab: भारत में ट्रैफिक हर किसी के लिए एक समस्या बन गया है चाहे आप किसी भी शहर के क्यों ना हो कैब कंपनियां पीक ऑवर्स के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है जिससे लोगों को जेब को ढीली करना पड़ जाता है बारिश के मौसम में अक्सर आप देखें होंगे कि कैब के रेट्स काफी हाई तक पहुंच जाती हैं ऐसे में आप कहीं भी जाने से पहले कई बार सोचने लग जाते है
कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हो गया जब उसने अपने घर जाने के लिए UBER Cab बुक की. तो मुंबई का यह शख्स बेहद ही हैरानी मैं पड़ गया जैसे ही उसने ऐप पर किराया के लिए चौंकाने वाली कीमत को देखा हो आखिर ऐसा उस शख्स ने क्या देखा जिससे वह इतना ज्यादा चौक गया आइए जानते हैं पूरी खबर
मुंबई निवासी श्रवणकुमार सुवर्णा ने घर जाने के लिए एक कैब बुक किया और जैसे ही उसने किराये की कीमत देखी तो वह चौक गया. जैसे कि उसे कोई सदमा लग गया हो 50 किलोमीटर की सफर के लिए किराया 3,000 रुपये से अधिक था श्रवणकुमार ने ट्विटर पर अपनी आपबीती साझा किए यहां तक कि उन्होंने उबर ऐप के स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिए जिसमें उनको कीमत दिखाया गया था उबरगो 3,041 रुपये चार्ज बता रहा था स्क्रीनशॉट को देखने के बाद से यह पता लग पाया कि 3,041 रुपये चार्ज बता रहा है प्रीमियर का किराया 4,081 रुपये था और एक्सएल 5,159 रुपये का भारी शुल्क देना पड़ेगा
ऐप से एक स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया और उन्होंने लिख दिया कि, ‘गोवा के लिए उड़ान मेरे घर की सवारी से सस्ती है’ ट्वीट को 3,000 से अधिक लाइक्स और कई प्रतिक्रियाएं मिल चुकी है कैब कंपनियों द्वारा अत्यधिक किराया शुल्क वसूलने की घटना केवल भारत तक में ही नहीं प्रचलित बल्कि अन्य देशों में भी ज्यादा किराया लेते हैं यह पिछले साल, यूके में एक व्यक्ति रात के समय से बहुत स्तब्ध और भ्रमित हुआ था, जब उसने केवल 11 मील (17.7 किमी) की यात्रा के बाद £104 (10,413 रुपये) का Uber सवारी के बारे में सुना था
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
एक शख्स ने किराया देख करके इतना हैरान रह गया कि वह यह भी तक कह दिया कि इससे अच्छा कि मैं फ्लाइट से ही चला जाता यह तो हर कोई जानता है कि बारिश के मौसम में कहीं आना-जाना कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन क्या इतना ज्यादा किराया होना भी तो गलत है क्या इतनी किराए लगते हैं यह व्यक्ति देख कर के काफी हो गया था हैरान और यह हैरान होकर के ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और साथ ही साथ ही इस व्यक्ति ने यह भी कहा कि इससे अच्छा तो मैं फ्लाइट से चला जाता फ्लाइट से जाने में इससे सस्ती कीमतों में जाया जा सकता है