Shinata Chauhan: उत्तर प्रदेश की 22 साल की लड़की शिनाता चौहान की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही शिनाता चौहान के फॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर 22 साल की यह लड़की कौन है जिसके पीछे पूरा हिंदुस्तान दीवाना हो रहा है।
मिस इंडिया 2022 का खिताब कर्नाटक की 21 साल की लड़की सिनी शेट्टी ने अपने नाम किया था। वहीं, सेकंड रनरअप रहकर उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।
इस पोस्ट में
रविवार तीन जुलाई रात को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस इंडिया 2022 फिनाले का आयोजन किया गया था। सिनी शेट्टी के अलावा राजस्थान की रूबल शेखावत इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रहीं थीं और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) सेकेंड रनर-अप रहीं थीं।
इस इवेंट में सेकंड रनर अप रहने के बाद से इंस्टाग्राम पर शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) के फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शिनाता चौहान की उम्र महज 22 साल है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से की है।
शिनाता चौहान मॉडलिंग के प्रोजेक्ट के सिलसिले में दिल्ली में ही रहती हैं। शिनाता ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के कैंब्रिज स्कूल से और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से की है। शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) 5 फुट 7 इंच लंबी है और उनका वजन 53 किलो है।
कहा जा रहा है की शिनाता शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी। उन्होंने 7 साल से भी अधिक बार अपने स्कूल में टॉप किया है। 10वीं के CBSE बोर्ड परीक्षा में उन्होंने अपनी क्लास में सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त किए थे। इसके अलावा शिनाता ने गणित और विज्ञान ओलंपियाड में भी पदक हासिल किया है। इतना ही नहीं शिनाता सांस्कृतिक सचिव भी चुनी जा चुकी हैं।
शिनाता चौहान ने 16 वर्ष की आयु में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस वक्त मिस टीन इंडिया एक्स्क्विजिट का खिताब भी जीता था। Shinata Chauhan ने यूएसए के एक्स्क्विजिट इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वहां भी उन्हें फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया था।
शिनाता मिस इंडिया के 58वें एडिशन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है जहां वे सेकंड रनर अप रही थी। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने पहली बार फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और वह टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी।
शिनाता कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर भी फिलहाल शिनाता के 26 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिनाता चौहान ने अपनी कई सारी खूबसूरत और शानदार तस्वीरें भी शेयर की हुई हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपने वीडियो भी पोस्ट करती रहती है।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
Nagaland के मंत्री का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, बताया कि वहां के लोग आदमी खाते हैं या नहीं
शिनाता चौहान (Shinata Chauhan) की राह इतनी आसान नहीं थी। लेकिन आज शिनाता ने सफलता के जिस मकाम को हासिल किया है उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ उनकी मां है। अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शिनाता चौहान ने बताया कि आज वह जो कुछ भी है उसमें उनकी मां का ही सबसे बड़ा योगदान है। जब सब लोग शिनाता के खिलाफ थे तब उनकी मां ही एक ऐसी अकेली हस्ती थी जिन्होंने उनका हर कदम पर उनका साथ दिया था।
सबसे दिलचस्प बात भी आपको बताते चलें कि किसी शिनाता की मां भी मॉडलिंग करना चाहती थी। वह खुद भी मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती थी लेकिन किसी वजह से वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाई और अब उनकी बेटी उनके इस सपने को सच करने का प्रयास कर रही है।