Shark Tank India: जजेस ने लोगों के स्टार्टअप में इन्वेस्ट किए अपने पैसे, जानिए क्या है इस शो का इतिहास?

Published by
Shark Tank India

Shark Tank India : पिछले दो सालों में हमारे देश में कई सारे छोटे बड़े स्टार्ट अप शुरू हो गए हैं क्योंकि कोरोना काल के बाद से लोगों के काम करने की व्याख्या सही बदल गई है। हम अक्सर समाचार पत्रों या सोशल मीडिया पर सुनते और देखते हैं कि लाॅकडाउन के बाद शुरू हुए कि स्टार्ट-अप आज काफी सक्सेस हो चुके हैं। मगर इन सभी व्यवसायों को अधिक फैलने और सफल होने में मदद करते हैं हमारे देश के जाने माने बिजनेस के धुरंधर। जी हां, इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा बिज़नेस शो Shark Tank India लोगों की पहली पसंद बन चुका है। इस शो में बतौर जज कुछ सफल व्यवसायी शामिल हैं,जिन्हें ‘शार्क्स’ कहते हैं । इस शो का उद्देश्य कन्टेस्टेंट या नए उद्यमियों को एक शुरुआत प्रदान करना है, जो बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करते हैं। भारत में यह शो Shark Tank India पहली बार ही हो रहा है लेकिन यह अब तक 40 से भी ज्यादा देशों में प्रसारित हो चुका है। लोग बड़े ही इंट्रेंस से इस शो को देखना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं हर छोटा बडा स्टार्टअप्स शुरू करने वाला व्यक्ति इस शो में जाने की तमन्ना रखता है। अब आप यह सोचते होंगे की आखिर इस शो में ऐसा क्या है? तो हम यहां आपको बता दें कि इस शो में हमारे देश के 7 यंग बिज़नेस लीडर्स नए स्टार्टअप्स करने वाले उद्यमियों के आइडियाज को पसंद कर अपना पैसा उनके बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं। वैसे इस शो के जज बिज़नेस के दुनिया में बहुत जाना-पहचाना चेहरा है और अब तो उन्हें हर पूरा हिंदुस्तान ही जानने लगा है।

कंटेस्टेंट के आईडिया से मिलता है बिजनेस का ज्ञान

Shark Tank India इस शो में जो भी उधमी बतौर कंटेस्टेंट आते हैं उनके आईडिया बेहद ही आश्चर्यजनक और क्रिएटिव रहते हैं। इससे हमें नए-नए बिज़नेस आईडिया भी मिलते हैं और बिज़नेस कैसे किया जाता है इसका भी ज्ञान मिलता रहता है। इस शो में आने वाले जिस कंटेस्टेंट् का आईडिया जजेस को पसंद आ जाता है तो वे अपना पैसा उस कंटेस्टेंट के बिजनेस में इन्वेस्ट कर उसका बिजनेस आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं।

Boat के Co-Founder और मार्केटिंग डायरेक्टर अमन गुप्ता

अब इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Boat के Co-Founder और मार्केटिंग डायरेक्टर अमन गुप्ता का। Aman Gupta ने अबतक इस Shark Tank India शो में आए नए स्टार्टअप्स पर 6.69 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कर चुके है। बिजनेस टायकून अमन की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपए है। इस शो में अमन ने FREECULTR, Bummer, Skippi Ice Pops, Shiprocket, WickedGud, Anveshan, और 10club जैसी नई कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया है।

देश की सबसे सफल बिज़नेस वीमेन नमिता थापर

नमिता थापर हमारे देश की सबसे सफल बिज़नेस वीमेन है। नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की सीईओ हैं और उनकी कुल प्रोपर्टी 600 करोड़ रुपए है। नमिता ने Shark Tank India शो में आए कंटेस्टेंट के बिजनेस आईडिया को पसंद कर उसमें 4.48 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए है।

Lenskart के को-फ़ाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल

Lenskart के को-फ़ाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल भी इस शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं। पीयूष बंसल को इस शो में हिस्सेदारी करने वाले 16 बिजनेस आइडियाज पसंद आए हैं और वे अबतक शो में इन 16 स्टार्टअप्स पर निवेश भी कर चुके है। उन्होंने अबतक 4.19 करोड़ रुपए का चेक लोगों को दिया है।

भारतपे के फाउंडर और एमडी अश्नीर ग्रोवर

भारतपे के फाउंडर और एमडी अश्नीर ग्रोवर ने अब तक करीब 55 से ज़्यादा स्टार्टअप्स पसंद आए हैं और उन्होंने उन उधमीयों का हौसला अफजाई कर उनके बिजनेस पर इन्वेस्ट किया है। इस शो में अबतक उन्होंने 15 डील्स अपने नाम कर 3.9 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है। वैसे बता दें कि अश्नीर 700 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी के मालिक है।

पीपल्स ग्रुप के चेयरमैन और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल

इस शो के जज पीपल्स ग्रुप के चेयरमैन और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने अबतक इस शो में 16 डील्स साइन कर 3.71 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

SUGAR कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह

SUGAR कॉस्मेटिक्स की फाउंडर विनीता सिंह ने भी इस शो में आए कंटेस्टेंट्स के बिजनेस आइडियाज की सराहना की है।विनीता सिंह ने अबतक इस शो में आये उधमियों में से 6 प्रोजेक्ट्स को पसंद किया है और वे 1.52 करोड़ की डील भी साइन कर चुकी है।

अच्छी खासी पढाई करके घर से छुपा कर करते हैं ये काम, देखिए इनके बैग में क्या है

“आज हो या कल शराब पीकर मत चल” और अंदर रखी लाखों की शराब ।

क्या है Shark Tank India का इतिहास ?

इस शो को सबसे पहले 2001 में निप्पॉन टीवी द्वारा टाइगर्स ऑफ मनी इन जापान के रूप में लॉन्च किया गया था। उस बाद इसी शो के फॉरमेट को लेकर यूके में इसे 2005 में ‘ड्रैगन डेन’ के रूप में प्रसारित किया गया। इस शो का प्रीमियर यूएस में 2009 में Shark Tank India के रूप में हुआ था और अब यह शो अपने 13वें सीजन में दुनिया का शीर्ष क्रम का बिजनेस रियलिटी शो बन चुका है। भारत में इसकी शो की शुरूआत 20 दिसंबर 2021 से हुई। भारत में इस शो को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Recent Posts