Sewing Needle: हमारे भारत में शुरू से चली आ रही परंपरावादी यूनिफॉर्म को पहनने का प्रचलन आज भी चल रहा है।भले ही हमने कपड़ों के मॉडल बदल लिए हो, लेकिन आज भी कुछ वर्ग ऐसे हैं जो भारत के पारंपरिक परिधानों को आज भी अपने जीवन में संजोए हुए हैं ।वैसे भी फैशन का कोई भी दौर हो लेकिन कपड़ों के बिना हम एक अच्छे फैशन की कल्पना नहीं कर सकते ।
इस पोस्ट में
फैशन के दौर की जो सबसे बड़ी खास बात यह है कि ,यह और लंबे समय तक नहीं रहता बल्कि समय-समय पर बदलता रहता है ।धोती कुर्ता से लेकर सफारी सूट, शेरवानी ,कुर्ता पजामा, शर्ट ,टी शर्ट कितने ही ऐसे परिधान हैं जो हमारे चलन में आए और चले गए। लेकिन फिर भी कुछ ड्रेस ऐसे हैं जो हमारे जीवन को गहरे से पकड़े हुए हैं जिनके बिना किसी भी फैशन के युग की कल्पना नहीं की जा सकती।
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
10 हजार देकर कसाई से मन्दिर में रखवाया था मांस, पकड़ा गया दंगा भड़काने का आरोपी चंचल त्रिपाठी
लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी होगी कि, परिधान चाहे कोई भी हो भारतीय हो या विदेशी,लेकिन परिधान को बनाने के लिए, निर्मित करने के लिए जो मुख्य चीज की जरूरत होती है, वह होती है सुई और धागा। जी हां दोस्तों हमारे किसी भी परिधान को सुई और धागा के बिना निर्मित नहीं किया जा सकता ।चाहे वह कपड़ों की सिलाई करनी हो, कपड़ों पर नक्काशी करनी हो, यहां तक कि पुराने फटे कपड़ों को सिलने की बात हो तो सुई धागा का महत्व बहुत ही ज्यादा है।
लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां Sewing Needle धागा बेहद ही जरूरी हो जाता है कल्पना करिए कि आपका 10:00 बजे का इंटरव्यू है आप 9:30 बजे आलमारी से शर्ट निकालते हैं और शर्ट का एक बटन टूटा हुआ है,तो ऐसे में आपको सिर्फ सुई और धागा ही आपके इंटरव्यू तक समय से पहुंचाने में मदद कर सकती है ।और सुई और धागा का उपयोग उस समय ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
Sewing Needle और धागा उपलब्ध होने के बाद जो दूसरी सबसे बड़ी समस्या आती है वह यह आती है कि इस धागे को सुई के महीन छेद में कैसे डालें। और इस छेद में डालने की प्रक्रिया में ही काफी समय निकल जाता है, और हम अपने महत्वपूर्ण काम से वंचित रह जाते हैं। खासकर अगर आपके घर में ऐसी महिलाएं हैं ,जिनकी नजरें कमजोर है, चाहे वह मां है ,चाची हैं या कोई भी ऐसी महिला जिनकी आंखें कमजोर हैं ,तो उनको धागे को सुई में पिरोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अक्सर महिला हो या पुरुष उनको इमरजेंसी में जब सुई में धागा डालने की बात आती है तो ,काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,कभी धागा सुई के अगल-बगल या ऊपर नीचे से निकल जाता है । अगर सूई थोड़ी बड़ी है तो ,देर सबेर उसमें धागा चला ही जाता है ,लेकिन जो सबसे छोटी सुई होती है ,उसमे तो धागा डालते डालते आदमी का दिमाग खराब हो जाता है ।
और वहां अपने इस काम को छोड़ देता है ,और भी वैकल्पिक रूप में दूसरे कपड़ों को पहन कर निकल जाता है तो अगर आप भी ऐसी परिस्थिति से परेशान हैं इमरजेंसी पड़ने पर अगर सुई मे धागे को पिरोने में काफी दिक्कत हो रही है तो ऐसी परिस्थिति में घबराएं नहीं क्योंकि इस बार हम लेकर आए हैं, देसी जुगाड़, देखें यह वीडियो और पाएं ,10 सेकेंड के अंदर सुई में धागा पिरोने का देसी उपाय।