Categories: विदेश

self reliant india: आत्मनिर्भर भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम, प्रतिबंध 351 रक्षा उपकरणों के आयात पर लगाया

Published by

:

self reliant india की ओर एक कदम

self reliant india: बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तथा 351 रक्षा उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन उपकरणों में कई सारी उप प्रणालियां तथा रक्षा उत्पाद के घटक भी शामिल हैं। अगले साल दिसंबर से ही शुरू होने वाली समय सीमा के अंतर्गत इन उपकरणों के आयात की अनुमति नहीं होगी। बीते 16 महीनों में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई यह तीसरी सूची है।



यह कदम भारत को सैन्य प्लेटफार्म तथा उपकरणों के उत्पादन का केंद्र बनाने के लक्ष्य के अंतर्गत उठाया गया है। इसके साथ ही साथ मंत्रालय ढाई सौ वस्तुओ की एक और सूची भी जारी की है। जिनका पहले से ही स्वदेशी करण किया जा चुका है। मंत्रालय के मुताबिक इन कदमों से self reliant india बनने की लक्ष्य की तरफ देश तेजी से आगे बढ़ा है तथा नई उपलब्धियां हासिल भी कर रहा है।

देश रक्षा उत्पाद में self reliant india बनाना

केरल की तरफ से जारी एक बयान में यह कहा गया कि सैन्य साजो सामान स्वदेशी हो चुका है। देश को रक्षा उत्पादन में self reliant india बनाने के लिए तथा आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए ही मंत्रालय की तरफ से लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बयान के मुताबिक ही अगले 3 वर्षों में अभी तक आयात की जाने वाली इन 351 वस्तुओं का स्वदेशी करण अब किया जाएगा।

खूब महंगा महंगा बेच रहे, लूट रहे सबको, हमको तो मोदी जी लूट लिए, दुकानदार बोला

इस तरह से लीक हो जाएगी आपकी भी WhatsApp चैट

यह योजना 351 उपकरणों के आयात के प्रतिबंध की है.

सोमवार को इसे लेकर रक्षा मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई थीं। मंत्रालय के मुताबिक 351 उपकरणों में से 172 वस्तुओं के पहले सेट पर अगले साल दिसंबर में ही प्रतिबंध लागू कर दिया जाएगा और दूसरे सेट के 89 उपकरणों पर प्रतिबंध दिसंबर 2023 तक लागू किए जाएंगे। वहीं तीसरे सेट के 90 उपकरणों के आयात पर दिसंबर 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।



Recent Posts