Categories: देश

Srinagar: सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी कामयाबी, एकाउंटर में lashkar-e-taiba आतंकी को किया ढेर

Published by
Srinagar Encounter

जम्मू कश्मीर में आतंकी राजनीतिक गठजोड़ तथा टेरर फंडिंग नेटवर्क को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने में जुटे हमारे सुरक्षाबलों ने आज हरवान क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया है। इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

रविवार को यानी कि आज सुबह ही जम्मू कश्मीर के हरवाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबल ने मार गिराया। चूंकि अभी तक उसका आतंकी के नाम या फिर पहचान के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन यह शिनाख्त करने पर जरूर पता चला जाएगा कि मारा गया आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही सदस्य है।

कुल गांव में 2 दिन पहले ही आतंकी मारे गए थे.

जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों में कई सारे आतंकी हमले हुए हैं। सेना ने जिनका करारा जवाब भी दिया है। बीते गुरुवार यानी कि 2 दिन पहले ही कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। बुधवार की रात पुलिस ने यह बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई, जिस पर सुरक्षा बलों के साथ जवाबी कार्यवाही तथा मुठभेड़ शुरू हो गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए।

Share
Published by

Recent Posts