रविवार को शाहाबाद क्षेत्र के एक निजी इंटर कॉलेज में प्रार्थनासभा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक अध्यापिका बच्चों को भारत माता की जय बोलने से रोकते हुए सुनी गई | ऑडियो में इसको लेकर अन्य शिक्षक अध्यापिका से तर्क वितर्क वह कहासुनी की भी आवाजे आ रही थी वे मामले को धार्मिक ना बता देशप्रेम राष्ट्रीयता से जुड़ा होने को लेकर अध्यापिका से तर्क वितर्क कर रहे थे, भारत माता की जय बोलने से रोकने वाला ऑडियो तेजी से वायरल होने पर प्रशासन में खलबली मच गई और एसडीएम ने मामले की तह तक जाने की कोशिश की |
मंगलवार को एसडीएम घनश्याम तिवारी ने जांच की जिसमें कॉलेज ने कबूल किया की ऑडियो उनके का ही है, इसके बाद हायर सेकेंडरी कॉलेज के अज्ञात प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उधर कॉलेज की मान्यता भी रद्द करने के बात सामने आ रही है |
ऐसे मामले सामने आने के बाद चिंता होती है और जब ऐसे मामले शैक्षिक संस्था से आते हैं तो बेहद चिंता होती है कि देश में रहने वाले लोग न जाने कैसे अपने ही मुल्क से इतनी नफरत कर सकते हैं |