Categories: News

2029 Asian Winter Games: सऊदी अरब कर रहा विंटर गेम्स की तैयारी, साल भर जमी रहेगी रेगिस्तान में बर्फ, लाखों करोड़ों की है परियोजना

Published by

2029 Asian Winter Games: हाल ही में खाड़ी देश कतर में आयोजित हुए फीफा विश्व कप के सफल आयोजन के बाद एक और अरब मुल्क बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । सऊदी अरब साल 2029 में एशियन विंटर गेम्स का आयोजन करेगा। शीतकालीन खेलों के आयोजन का अधिकार हासिल करते ही सऊदी अब इसकी तैयारियों में भी जुट गया है । इसके लिए सऊदी सरकार ने रेगिस्तान में ‘बर्फीला शहर’ बसाने की योजना बनाई है । बता दें कि सऊदी सरकार लाखों करोड़ों की इस परियोजना पर काम कर रहा है जो विंटर गेम्स के साथ ही पर्यटन के लिए भी लाभदाई होगा ।

रेगिस्तान में बसाया जा रहा नियोम सिटी

2029 Asian Winter Games

विंटर गेम्स के मद्देनजर तैयार की जारी यह परियोजना कितनी विशाल है इसका अंदाजा आप इस तरह से भी लगा सकते हैं कि यहां के रेगिस्तान में बर्फ जमाई जायेगी जो कि साल के 12 महीने उपलब्ध रहेगी । 60 वर्ग किलोमीटर में तैयार हो रही इस परियोजना में 3600 कमरे और 2200 घर होंगे। यही नहीं इस परियोजना को पर्यटन के लिहाज से भी निर्मित किया जा रहा है जिससे सऊदी की अर्थव्यवस्था में तेल पर निर्भरता कम हो सके ।

न्यूयार्क से 33 गुना बड़ा होगा बर्फीला शहर

2029 Asian Winter Games

रेगिस्तान के पहाड़ों के बीच बन रही इस नियोम सिटी को ट्रोजन परियोजना नाम दिया गया है । सऊदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और दुनिया भर के पर्यटक यहां आकर लक्जरी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे । बता दें कि रेगिस्तान में बनने जा रहे इस शहर का क्षेत्रफल अमेरिका के न्यूयार्क शहर से 33 गुना बड़ा है । बता दें कि यहां पर 12 महीने बर्फ जमी रहेगी । इस नियोम शहर में कृत्रिम झील भी होगी और साथ ही बर्फ के बीच विशाल घर भी होंगे ।

2029 Asian Winter Games के लिए तैयार किया जा रहा शहर

2029 Asian Winter Games

यूपी के कॉन्स्टेबल मोहम्मद जफर खुद नहीं बन पाए IAS, अब गरीब बच्चों के सपनों को दे रहे उड़ानें

कैसे कागज़ के टुकड़ो से बनाती हैं मुखौटा आप देख कर हैरान हो जायेंगे

कतर के बाद अब सऊदी भी बड़ी खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने का प्लान बना रहा है । बता दें कि हाल ही में कतर में दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में से एक फीफा विश्वकप का सफल आयोजन हुआ है । कतर ने फीफा विश्वकप आयोजित करने में 18.19 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे । वहीं अब सऊदी भी इसी राह पर चल रहा है और साल 2029 में विंटर एशियन गेम्स का आयोजन करेगा ।

ट्रोजन परियोजना के नाम से बसाए जा रहे इस शहर के लिए सऊदी अरब सरकार 41.35 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहा है । यानी कतर द्वारा फीफा विश्वकप आयोजित करने के लिए जितनी राशि खर्च की गई सऊदी उससे दोगुना ट्रोजन परियोजना के लिए खर्च कर रहा है ।

शहर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की तैयारी में सऊदी

2029 Asian Winter Games

सऊदी सरकार इस ट्रोजन परियोजना के माध्यम से न सिर्फ विंटर गेम्स आयोजित करेगा बल्कि देश में टूरिज्म कल्चर को बढ़ावा देने के लिए भी इस शहर का इस्तेमाल करेगा। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत बनने वाले शहर में लोग स्कीइंग का लाभ भी उठा सकेंगे । इसके अलावा यहां रेस्टोरेंट, मार्केट भी होंगी । वहीं इस शहर में पर्यटकों को लुभाने के लिए 4 अलग अलग मौसम तय किए जायेंगे । बता दें कि यह परियोजना साल 2026 में बनकर तैयार हो जायेगी ।

Recent Posts