MC Stan Get Gifts From Sania Mirza: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को गिफ्ट दिया है। एमसी स्टेन (Sania Mirza gave such an expensive gift to MC Stan) ने तोहफा मिलने पर सानिया को शुक्रिया भी कहा है।
इस पोस्ट में
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन हर दम चर्चा में रहते हैं। रियलिटी शो की जीतने के बाद से ही एमसी स्टेन लोगों के बीच जाना पहचाना चेहरा बन चके हैं। वैसे तो एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी थी। लेकिन बिग बॉस 16 जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि अब वो बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सेलिब्रिटीज को टक्कर देते हैं। इस बीच एमसी स्टेन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन (M C Stan Get Gifts From Sania Mirza) को बड़ा ही शानदार गिफ्ट दिया है।
जब एक किसान का बेटा बन गया Deputy Collector
बीते महीने ही सानिया मिर्जा ने हैदराबाद के ‘लाल बहादुर स्टेडियम’ में करियर का आखिरी मैच यानी विदाई मैच खेला था। इस मैच में बिग बॉस 16 के विनर और रैपर एमसी स्टेन ने परफॉर्म किया था। इस लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेन को काले रंग की टी-शर्ट, डेनिम पैंट और लेदर जैकेट पहने देखा गया था। इवेंट में एमसी स्टेन (MC Stan On Sania Mirza Last Match) का ये अंदाज देख सानिया मिर्जा गदगद हो गई थीं।
अब टेनिस सेंसेशन सानिया मिर्जा के प्यारे जेस्चर ने रैपर का दिल छू लिया है। सानिया ने हाल ही में रैपर (MC Stan Get Gifts From Sania Mirza) को कई तोहफे भेंट किए, जिसमें ‘बैलेंसियागा’ के 30 हजार रुपए के सनग्लासेस और 91,000 रुपए के ब्लैक कलर के ‘नाइकी’ के जूते (MC Stan Gets Shoes And Sunglasses From Sania Mirza) शामिल हैं। इन तोहफों के लिए सानिया का आभार व्यक्त करते हुए रैपर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर महंगे गिफ्ट्स की एक झलक पोस्ट की और लिखा, “तेरा घर जाएगा इसमें’, इस तोहफे की सराहना करता हूं, आप्पा। थैंक्स @mirzasaniar।”