Categories: knowledge

Ostrava Open 2021: साल का पहला खिताब सानिया ने जीता

Published by

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भारत की स्टार ने इस सत्र का पहला और अपने कैरियर का 43वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता। फाइनल में पिछले महीने में चूक जाने के बाद उन्होंने इस बार जीत हासिल की। भारत की सानिया मिर्जा तथा उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को कैटलिन क्रिस्टियन तथा एरिन राउटलिफ को सीधे सेटों में हराकर महिला युगल का खिताब जीता। दूसरी रैंकिंग की टूर्नामेंट में सानिया व झांग की जोड़ी ने 1 घंटे 4 मिनट तक चले इस मैच में न्यूजीलैंड की रोडलिफ व अमेरिका की क्रिस्टियन की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-3, 6-2 के अंतर से सीधे सेटों में जीत दर्ज की। इस सीजन में सानिया ने दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

फाइनल में किया था प्रवेश जापानी जोड़ी को हराकर

अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटी की तीसरी वरीय जोड़ी को भारत और चीन की दूसरी वरीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में एक घंटा और 4 मिनट में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। सानिया और झांग अपने दूसरे इवेंट में फाइनल में काफी हावी थी। उन्होंने अपनी पहली तथा दूसरे सर्व के पीछे 76 फ़ीसदी अंक जीते तथा मैच में दोनों ब्रेक प्वाइंट का सामना किया। सानिया और झांग ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की तथा पहले सेट के दौरा में अपने विरोधियों को बैकफुट पर ही रखा। भारत चीन की जोड़ी ने 4-2 की बढ़त छठे गेम में एक ब्रेक पॉइंट में ले ली व पहला सेट जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त क्लीन और एरिन वापस करते हुए दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की लेकिन उनकी कोई भी चाल सानिया और झांग के सामने कामयाब न हो सकी। सानिया अपने कैरियर में कुछ छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। महिला डबल्स में सन् 2016 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, सन् 2015 में विम्बलडन व यूएस ओपन का खिताब जीता था। जबकि वो मिक्स्ड डबल में साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, साल 2012 में फ्रेंच ओपन व सन् 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। फिलहाल वही झांग शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अपने पिछले पास डबल टूर्नामेंट में से 3 जीते हैं। जिसमें समांथा स्टोसुर के साथ सन 2021 यूएस ओपन में उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल है। अब जान न अपने कैरियर में 11 डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।

Recent Posts