IIT
IIT: लड़का हो या लड़की जब शादी की बात आती है तो हर कोई ऐसा पार्टनर ढूंढता है जो न सिर्फ उसके लायक हो बल्कि उसमें किसी तरह की कोई कमी भी न हो । जीवनभर के साथ के लिए हर कोई हर चीज का खयाल रखकर रिश्ता ढूंढता है । मैट्रिमोनियल साइट्स पे भी लोग तमाम शर्तों और अपनी पसंद के साथ प्रोफाइल बनाते हैं पर आज जिस प्रोफाइल की हम बात कर रहे हैं वो न सिर्फ शादी की अजीब शर्तों से भरी हुई है बल्कि उसमें कुछ ऐसी शर्तें भी रखी गयी हैं जिनका पूरा होना भी मुश्किल है । सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फ़ोटो वायरल हो रही है ।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है । ये फोटो किसी ने शादी के विज्ञापन के रूप में दिया है। हालांकि ये क्लियर नहीं है कि ये ऐड किसी लड़के ने दिया है या लड़की ने । हालांकि फ़ोटो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे किसी लड़की ने ही वर की खोज हेतु लिखा है ।
जिसने भी शादी का विज्ञापन दिया है उसने भारी भरकम शर्तें रखी हैं । वायरल विज्ञापन में शर्त रखी गयी है कि उसके लायक सिर्फ वही लड़का होगा जिसका जन्म जून 1992 से पहले का ना हो । इसके अलावा लड़के की एजुकेशन को लेकर भी हाई फाई शर्त रखी गयी है । वायरल फ़ोटो के अनुसार लड़के की शिक्षा किसी टॉप आईआईटी संस्थान से हो और उसने वहां से एमबीए, एमटेक, एमएस,पीजीडीएम किया हो । सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि ऐड देने वाली लड़की ने एड में ये भी लिखा है कि उसका सम्भावित वर किस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ा हो ।
विज्ञापन में टायर-1 के तहत 7 आईआईटी के नाम लिखे हुए हैं जिनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर,आईआईटी मद्रास,IIT खड़गपुर, IIT गुवाहाटी, IIT रुड़की और IIT बॉम्बे के नाम दिए गए हैं । यानी लड़का वही शादी के योग्य होगा जिसने इन IIT में से किसी एक से डिग्री ली हो । इसके अलावा 7 NIT- कालीकट,कुरुक्षेत्र, दिल्ली,जालंधर,त्रिची,सूरतकल ,वारंगल की चॉइस दी गयी है । इसके अलावा IIIT में 4 कालेज- IIIT इलाहाबाद, हैदराबाद, दिल्ली और बंगलौर हैं । इसके अलावा IISC कालेज में बंगलौर,बिट्स पिलानी,हैदराबाद, DTU, NSIT और जादवपुर यूनिवर्सिटी(कोलकाता) को चॉइस के रूप में दिया गया है ।
Singer चाय वाला, इनके वहा चाय पीजिए और गाना सुनिए फ्री में
मुस्लिम लड़कियों के स्कूल और कॉलेज स्तर का अध्ययन,जाने कितनी हुई बढ़ोतरी?
ऐड देने वाली ने तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा खास इंस्टिट्यूटस से आईआईएम करने वालों को भी पार्टनर बनने का मौका दिया है । इसमें कुछ चुनिंदा IIM जिनमें अहमदाबाद, बंगलौर, कोलकाता,इंदौर ,लखनऊ, कोझिकोड दिए गए हैं । इसके अलावा 6 FMS भी चॉइस के रूप में दिए गए हैं ।
शादी की कुछ अन्य शर्तों में पार्टनर के परिवार के बारे में भी शर्त रखी गयी है कि लड़के के 2 से ज्यादा भाई-बहन न हों । इसके अलावा लड़का कारपोरेट जॉब करता हो और वह कम से कम 30 लाख सालाना कमाता हो। आवेदक की हाइट 5’7″ से 6′ के बीच होनी चाहिए साथ ही लड़का दिल्ली-एनसीआर का रहने वाला हो । इसके अलावा विज्ञापन में ये भी शर्त दी गयी है कि उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी जिसका पूरा परिवार शिक्षित होगा ।
वहीं इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है । जहां कई लोग इन तमाम शर्तों के साथ दूल्हे की खोज कर रही लड़की के समर्थन में हैं तो वहीं कुछ लोग इतनी सारी शर्तें लगाकर पार्टनर ढूंढने को सही नहीं ठहराया है । बता दें कि लोगों का कहना है कि जितनी शर्तें दी गयी हैं उतनी शर्तों के साथ शायद ही कोई पार्टनर मिल सके ।