Categories: News

BGMI Hacker: गोरखपुर में दो अंतरराज्यीय हैकर गिरफ्तार, अकाउंट हैक कर वसूलते थे रुपए

Published by
BGMI Hacker

BGMI Hacker: थाना रामगढ़ताल की पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दो अंतरराज्यीय हैकरों की गिरफ्तारी की है। इनमें से एक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24 North परगना जिले के थाना बसीरहाट, साईपल्ला, नवापल्ली क्लब निवासी अभिजीत हलधर और दूसरे की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के स्वामी विवेकानंद कालोनी निवासी अंश बरनवाल के रूप में हुई है।

BGMI गेम अकाउंट को हैक कर मांगते थे रुपए

पूछताछ में दोनों हैकरों ने स्वीकार किया कि वह युवकों के BGMI गेम अकाउंट हैककर उनसे पैसे वसूलते हैं। इन हैकरों ने अब तक हजारों युवकों के गेम अकाउंट को हैक किया था। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई एवं SP क्राइम इन्दुप्रभा ने बताया कि रामगढ़ताल थाना के चिलमापुर के युवक ने 12 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि उसका ट्विटर अकाउंट और BGMI गेम अकाउंट हैक कर लिया गया है। पासवर्ड बदलकर हैकर पैसे मांग रहा है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करते हुए हैकरों की तलाश शुरू की कर दी थी।

ऐसे हुआ था खुलासा BGMI Hacker का

BGMI Hacker

साइबर सेल के SI सुनील कुमार पटेल और रामगढ़ताल थाना निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जांच की। जांच में पता चला कि अकाउंट हैक करने वाला आरोपित पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रहने वाला है। पुलिस ने बंगाल पहुंचकर आरोपित अभिजीत हलधर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि उसका साथ देवरिया जिले का रहने वाला अंश बरनवाल देता है। पुलिस की एक टीम ने देवरिया में पहुंचकर अंश की गिरफ्तारी की। दोनों ने पूछताछ में BGMI अकाउंट हैक करने की बात भी स्वीकारी।

Singer चाय वाला, इनके वहा चाय पीजिए और गाना सुनिए फ्री में

भारत में 25 अक्टूबर को लगेगा Surya Grahan, जानिए क्या होगी टाइमिंग और कहाँ-कहाँ दिखेगा

अंश बरनवाल खरीदता था अकाउंट

हैकर अंश बरनवाल ने बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से टिवटर, फेसबुक और उससे लिंक BGMI गेम खरीदता था। उसकी ID, मोबाइल नंबर बदलकर उसे नया रूप देता था। इसके बाद उसकी (Internet media ) पर कीमत लगाकर बेच देता था।

BGMI Hacker

अकाउंट बेचने के लिए Telegram की मदद लेते थे

साइबर जालसाज अभिजीत ने बताया कि वह फिशिंग लिंक (Phishing links) के जरिए देश के किसी भी कोने में अकाउंट बनाकर गेम खेलने वालों का पासवर्ड हासिल कर लेता था। इसके बाद उसकी पहचान बदल देता था। अगर उस अकाउंट को चलाने वाला संपर्क करता था तो पैसे की बात होती थी। उसने बताया कि अगर वह पैसा नहीं देता था तब Telegram की मदद से फेसबुक और टिवटर हैंडल से लिंक गेम अकाउंट को बेच देता था। इससे उसे अच्छे पैसे मिलते थे।

Recent Posts