Sahara India Investors: मंगलवार की रात को सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय का निधन हो चुका है। अब उनकी मौत हो जाने के बाद लाखों निवेशकों के मन में एक ही सवाल है कि अब उनके पैसों को लेकर क्या फैसला होगा। क्या उन्हें सहारा में फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा या डूब जाएगा।
इस पोस्ट में
सुब्रत रॉय के निधन के बाद रिफंड की प्रक्रिय प्रभावित नहीं होगी। दरअसल सरकार ने कुछ समय पहले ही लाखों निवेशकों को उनका डूबा हुआ पैसा वापस करने के लिए रिफंड पोर्टल लॉन्च किया हुआ है जिसकी सहायता से लाखों निवेशकों को उनका निवेश किया गया अमाउंट लौटाया जा रहा है। इसलिए सुब्रत रॉय की मौत के बाद रिफंड प्रोसेस प्रभावित नहीं होगी।
रात में प्रेमी को बुला कर मार दिया प्रेमिका ने
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 40 मजदूर आज निकाल सकते है बाहर, जारी है ड्रिलिंग का काम
साल 2012 में सहारा निवेशकों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनके पैसे ब्याज समेत वापस करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट (Sahara India Investors) के फैसलों से लगभग तीन करोड़ निवेशकों को पैसा मिलेगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद ही केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ लॉन्च किया था। इसी पोर्टल से सहारा के निवेशकों को पैसा रिफंड किया जा रहा है।
सहारा के निवेशकों का पैसा सहारा ग्रुप के 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में फंसा हुआ है। सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवेदन करके निवेशक अपना रिफंड हासिल कर सकते हैं। यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रिफंड के लिए ऑनलाइन ही क्लेम करना आवश्यक है और जरूरी कागजात और रसीद भी अपलोड करनी होगी।
रिफंड के लिए वैरिफिकेशन के बाद निवेशकों को उसका रिफंड मिल रहा है। सरकार द्वारा निवेशकों को किस्तों में पैसा लौटाया जा रहा है। क्लेम की प्रोसेसिंग पूरी तरह से फ्री है। अगर निवेशक को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
सुब्रत रॉय (Subrata Roy) भारतीय उद्यमी और सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष और मैनेजिंग विभागीय निर्देशक थे। सहारा इंडिया परिवार वित्त, निवास, और अन्य क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। वह भारतीय व्यापार और आर्थिक समुदाय में अपने प्रमाणपत्रों के लिए भी जाने जाते हैं।