Categories: News

सांप स्मगलिंग, रेव पार्टी और रेड डायरी का कनेक्शन! बरामद हुए एल्विश-फजलपुरिया गठजोड़ के सबूत, हुए चौंकाने वाले खुलासे

Published by

Elvish Yadav Case: एल्विस यादव वाले मामले में लाल रंग की डायरी और उससे मिले इनपुट के बाद ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दे के अलावा डायरी से जुड़े दस्तावेजों और प्वाइंट्स को रखा गया। इस केस में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी सीनियर ऑफिसर्स को दी गई।

फंसे बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया भी

Elvish Yadav Case

सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जीतने वाले लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद विवाद में फंस गए हैं। यूट्यूबर ने बार-बार अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में, एल्विश ने पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि सांपों की अरेंजमेंट सिंगर फाजिलपुरिया ने की थी।

सांपों के साथ एल्विश यादव का वीडियो

Elvish Yadav

Elvish Yadav का सांपों के साथ वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पष्ट किया कि यह एक म्यूजिक वीडियो के शूट का है।

खबरों के मुताबिक जब नोएडा पुलिस द्वारा रेव पार्टी से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो एल्विश ने कहा कि उनके वीडियो शूट के लिए सांपों की व्यवस्था गुरुग्राम स्थित सिंगर फाजिलपुरिया ने की थी।

फजलपुरिया के घर से बरामद हुई डायरी

सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में सामने आए नाम एलविश यादव के साथ अब फजलपुरिया (Haryanvi Singer Fazilpuria) का भी नाम भी पूरी तरह जुड़ गया है। आरोपी राहुल के घर से एक लाल रंग की डायरी बरामद हुई है जिसमें संपेरो के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का सारा ब्यौरा डिटेल में दर्ज है।

इसके अलावा यूट्यूबर एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा डायरी में दर्ज है। डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा एल्विश और फजलपुरिया के बिचौलिये का भी पूरा ब्योरा लिखा हुआ है। लाल रंग की डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र है, जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, ऑर्गेनाइजर का नाम, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब और लोकेशन लिखा गया है। इतना ही नहीं इस डायरी में सभी कनेक्ट मोबाइल नंबर तक मेंशन है। अब पुलिस इन नंबरों की सीडीआर भी खंगालेगी।

दरअसल, डायरी और उससे मिले इनपुट के बाद ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ऑफिस में डायरी से जुड़े दस्तावेजों और प्वाइंट्स को रखा गया। इस मीटिंग में अब तक की सारी कार्रवाई को सीनियर ऑफिसर्स के सामने रखकर डायरी से कनेक्टेड सभी दस्तावेजों को भी सामने रखकर आगे की रणनीति तय की गई है।

डायरी ने खोला Elvish Yadav और फाजिलपुरिया का कनेक्शन

Elvish Yadav Case

रात में प्रेमी को बुला कर मार दिया प्रेमिका ने

Subrata Roy Sahara का मुंबई में निधन, युपी के इस शहर में होगा अंतिम संस्कार

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि एल्विश का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी आयोजित की गई इस बात की सारी डिटेल दर्ज है। इसके अलावा इस रहस्यमय डायरी में पार्टी आयोजक और बिचौलियों के नामों के अलावा एल्विश के बिचौलिये का नाम और फोन नंबर भी है। अब इनी नंबरों के आधार पर आगे की जांच होगी। पुलिस ने राहुल के कॉल के रिकॉर्ड भी इन नंबरों से मैच किए जिससे यह बात खुलकर सामने आ चुकी है कि राहुल को ही इन लोगों ने पार्टी में सांप और वेनम के लिए फोन किए थे।

बीते दिनों ही फाजिलपुरिया ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत करते हुए रेव पार्टी मामले में किसी भी तरह की इंवॉल्वमेंट से साफ इनकार करते हुए कहा कि सांपों की अरेंजमेंट केवल एक वीडियो शूट के लिए ही की गई थी।

कौन हैं फाजिलपुरिया?

Elvish Yadav

फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है। वह आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत गाने ‘कर गई चुल्ल’ से मशहूर हुए। उन्होंने पल्लो लटके, लाला लोरी, बलम का सिस्टम और हरियाणा रोडवेज जैसे गाने भी गाए हैं।

फाजिलपुरिया ने अक्सर ही एल्विश को अपना समर्थन देते रहे है।

किस मामले में फंसे हैं एल्विश यादव ?

एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स से मिली जानकारी के बाद नोएडा पुलिस ने शुक्रवार (3 नवंबर) को एक ऑपरेशन चलाकर और सांप का जहर बेचने वाले रैकेट में शामिल पांच लोगों को अरेस्ट किया। एल्विश यादव, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, ने दावा किया कि रैकेट में उनकी कोई भूमिका नहीं है और मेनका गांधी द्वारा उन्हें झूठा फंसाया गया है। खबर सामने आने के तुरंत बाद, एल्विश का एक मॉडल और सांपों के साथ पोज देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। हालाँकि, 26 वर्षीय यूट्यूबर ने उसी दिन अपने एक्स अकाउंट पर यह स्पष्ट किया कि यह वीडियो उनके एक संगीत वीडियो के शूट का है।

मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी

Elvish Yadav

कुछ दिन पहले Elvish Yadav ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी धमकी दी थी। अपने व्लॉग में एल्विश ने राजनेता पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।

Recent Posts