Russia Ukraine की सीमा से पीछे नहीं हटा, सैनिकों के साथ अभी भी मौजूद है सेना, यूएस ने पुतिन के दावे को किया खारिज

Published by
Russia Ukraine की सीमा से पीछे नहीं हटा

Russia Ukraine: अमेरिका ने रूस के यूक्रेन की सीमा के पास से पीछे हटने को खारिज कर दिया है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लाॅयड ऑस्टिन पोलैंड की यात्रा पर है। उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से यह कहा कि यूक्रेन के आसपास के क्षेत्रों से रूस के वापस जाने की बात सही नहीं है। ऑस्टिन ने यह कहा कि अमेरिका नाटो सहयोगियों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हालांकि रूस का यह कहना है कि उसने यूक्रेन की सीमा के पास से अपने सैनिकों की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है। अब यह सैनिक अपने बंकरो में चले गए हैं।


लाॅयड ऑस्टिन ने यह कहा…..



Russia Ukraine लाॅयड ऑस्टिन ने यह कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने आसपास एक ताकतवर नाटो की मौजूदगी को नहीं चाहते हैं तथा ऐसा वो करने में जुटे हुए हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका रक्षा मंत्री ने यह कहा कि हमारे गठबंधन तथा हमारे साझा मूल्यों के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता है। मैं अमेरिका सेना की मेजबानी के लिए विशेष रूप से आभारी भी हूं। रूस पीछे नहीं हट रहा है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेना को सीमा से दूर ले जा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने पोलैंड को अब्राहम टैंकों की बिक्री करने का भी ऐलान किया।

दावा सैनिकों को वापस लेने का किया रूस ने

Russia Ukraine फिलहाल बुधवार को रूस ने यह कहा था कि वह तथा अधिक सैनिकों एवं हथियारों को सैन्य अड्डों पर वापस ला रहा है। ऐसे में तो इस बात के संकेत मिलने लगे हैं की रोशनी हमले की योजना बनाना समाप्त कर दिया है। हालांकि Russia Ukraine के पूर्व उत्तर तथा दक्षिण में करीब 150000 सैनिक जमा कर रखे हैं। ऐसे में तो पश्चिम मुल्कों का यह मानना है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है। चूंकि रूस भले ही यह कहे कि वह सैनिकों को पीछे कर रहा है तथा उन्हें बंकरो में भेज रहा है। लेकिन इन सैनिकों के बड़ी संख्या में लौटने के बारे में भी कोई संकेत नहीं मिल पाया है।

ये औरत जितने में अपना वोट बेच रही आप सुनकर दंग रह जायेंगे

पुलिस अधिकारी ऑनलाइन सुनवाई के दौरान “कोल्ड ड्रिंक” पी रहा था, कोर्ट ने लगाई फटकार


दरअसल रूस ने अपनी अदाओं को सच दिखाने के लिए एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें यह देखा गया कि बख्तरबंद वाहनों से लदी हुई एक मालगाड़ी क्रीमिया, काला सागर प्रदीप से दूर एक पूल को भी पार कर रही है। हालांकि रूस ने इस प्रदीप को वर्ष 2014 में अपनी भूभाग में ले लिया था। दूसरी तरफ बेलारूस में रूस के 30,000 सैनिक तैनात हैं। जो कि लगातार सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। इसको लेकर बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मकेई ने या कहा कि रूसी सैनिक रविवार तक अभ्यास को पूरा करके देश से चले जाएंगे।





Recent Posts