Russia Ukraine War को आज 17 दिन हो चुके हैं। हालांकि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा भी चलाया। अभी तक हजारों छात्रों को वापस लाया जा चुका है। लेकिन यूक्रेन के सुमी में फंसे छात्रों को निकालना सबसे ज्यादा मुश्किल भरा ऑपरेशन था। हालांकि वहां पर फंसे लगभग 700 छात्रों की चिंता प्रधानमंत्री मोदी को सबसे अधिक थी। जब से वहां एक कश्मीरी छात्र को वापस लाया गया तो उसके पिता ने भाऊ को करिया कहा कि आज मेरा नहीं बल्कि मोदी जी का बेटा वापस आया है।
इस पोस्ट में
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत उड़ान में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर निवासी संजय पंडित का बेटा ध्रुव वापस आया। तो उसको देखकर संजय के आंसू छलक उठे। उन्होंने रुंधे गले से यह कहा कि यह मेरा बेटा नहीं बल्कि मोदी जी का बेटा वापस आया है। वही बेटे को वापस लेकर आए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी बेटे की वापसी के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनकी वजह से ही मेरा बेटा वापस लौट सका है। संजय पंडित ने यह कहा कि सूमी के हालातों को देखते हुए मैंने अपने बेटे की वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी। मैं केंद्र सरकार को भी धन्यवाद करना चाहता हूं। वहीं पर ध्रुव ने यह कहा कि सूमी में रहना काफी कठिन था। सरकार का धन्यवाद ऑपरेशन गंगा मुहिम चलाने के लिए।
कैसे बन गए सीएम योगी आदित्यनाथ, क्या कह रहे Manish Kashyap
दहेज नहीं मिला तो शादी के मंडप में नहीं पहुंचा आर्मीमैन दूल्हा, अब धरने पर बैठी दुल्हन
बता दें कि संजय पंडित के अलावा भी अन्य छात्रों के परिजनों ने भी बच्चों को देखकर राहत की सांस ली है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार युक्त रेल से अभी तक 18000 से भी अधिक भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत सुरक्षित वतन लाया जा चुका है। लेकिन अभी भी कुछ फंसे हैं तथा उन्हें लाने के लिए विमान भेजे गए हैं।