Russia Ukraine War: सीएम योगी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की, कहा- अगले एक साल में राज्य के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज

Published by
Russia Ukraine War सीएम योगी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की

Russia Ukraine War: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूक्रेन से लौटे 50 छात्रों से मुलाकात की। यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा अभियान भी चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक हजारों भारतीय छात्र वतन लौट चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश के लगभग 550 छात्र वापस लौटे हैं। इसमें से 50 छात्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलाकात की। इसके साथ ही छात्रों से वहां के हालात के बारे में जानकारी भी ली।

छात्रों को स्वदेश वापस लाने की लगातार कोशिशें जारी

Russia Ukraine War बता दें कि छात्रों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि संकट के समय हमें धैर्य बनाए रखना है। हौसला बिल्कुल भी नहीं खोना है। उन्होंने यह कहा कि विदेश में सरकार के चार मंत्री कैंप कर रहे हैं। यूक्रेन से अब तक 14 छात्र वापस लौट चुके हैं। हालांकि यूक्रेन के पड़ोसी देश में पहुंचे छात्रों को स्वदेश वापस लाने की कोशिश लगातार अभी भी जारी है।

उत्तर प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज सामान्य रूप से चल रहे हैं। जबकि प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाना हमारा लक्ष्य है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4 से 5 लाख रुपए में ही पढ़ाई हो रही है। सीएम ने यह बताया कि उत्तर प्रदेश के 2400 छात्र यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं।

कैसे हो एमबीबीएस के छात्रों की आगे पढ़ाई अभी विचार जारी

Russia Ukraine War सीएम योगी ने कहा कि एमबीबीएस के छात्रों की आगे की पढ़ाई कैसे हो इस पर भी अभी विचार किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी सजग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को वापस लाने के लिए यूक्रेन पड़ोसी देशों के संपर्क में है।

राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप

खोया पति, कैंसर को दी मात, अब 52 की उम्र में फिर हो गया प्यार, बेटे ने शेयर की अपनी मां की प्रेम कहानी




बता दे कि रविवार को सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे। भारतीय वायुसेना का c-70 ग्लोबमास्टर विमान रविवार सुबह यूक्रेन में फंसे 210 नागरिकों को लेकर हवाई सेना की हिंडन एयरबेस पर भी पहुंचा। वायु सेना का यह एयरवेज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित है।

Russia Ukraine War



Recent Posts