Russia Ukraine War में एक भारतीय छात्र की मौत, पिता ने कहा-अच्छे नंबर लाने के बावजूद भी यहां नहीं मिला एडमिशन

Published by
एक भारतीय छात्र की मौत

Russia Ukraine War को आज छठा दिन है। यूक्रेन के खारकीव शहर में सुबह मंगलवार गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मृत्यु हो गई। नवीन के पिता ने यह कहा कि पीयूसी में 97 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद भी बेटा कर्नाटक में मेडिकल सीट हासिल नहीं कर सका। इसके साथ ही यह भी कहा कि मेडिकल सीट पाने के लिए करोड़ों रुपए देने पड़ते हैं तथा छात्र कम पैसे खर्च करके विदेश में समान शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यह कहा कि नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाएंगे। हम इसको लेकर लोकल अथॉरिटी में संपर्क में भी हैं।

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया.


Russia Ukraine War वहीं पर विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह ही खारकीव में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त करते हैं। नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी का निवासी था। हालांकि भारतीय छात्र की मौत पर पूरे हिंदुस्तान में शोक की लहर है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित भारत में दुनिया के विभिन्न देशों के राजदूतों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

यूक्रेन के राजदूत क्या बोले??

Russia Ukraine War भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉक्टर इगोर पोलिखा ने भी भारतीय छात्र नवीन की मौत पर भी दुख जताया। उन्होंने यह कहा कि यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन की मौत पर मैं अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं। हालांकि पहली सैन्य स्थलों पर गोलीबारी तथा बमबारी होती थी। लेकिन अब तो नागरिकों के क्षेत्रों में भी हो रही है।

छठे चरण के चुनाव में जनता का बुलडोज़र किस पे चलेगा Akhilesh या Yogi

छठे चरण के लिए सीएम योगी ने डाला वोट, कहा- मतदान विकास और सुरक्षा के लिए करें

चेक गणराज्य की राजदूत, निर्दोष लोगों की हत्या बंद होनी चाहिए

Russia Ukraine War वहीं पर भारत में चेक गणराज्य के राजदूत रोमन मसारिक ने यह कहा कि यूक्रेन में मारा गया भारतीय छात्र बिल्कुल निर्दोष था। हालांकि अब निर्दोष लोगों की हत्या बंद होनी चाहिए तथा बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए। लोगों को भी जीना चाहिए। जीवन का आनंद लेना चाहिए, लेकिन मारा नहीं जाना चाहिए।




Recent Posts