Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड किसी पहचान की मोहताज नहीं है । इस बाइक की कोई भी रेंज हो लोग इसे पसंद करते हैं । इस भारी भरकम बाइक का दबंग लुक हर किसी को भाता है खासकर युवाओं को यह हमेशा से ही पसन्द आती रही है । इसके भौकाली लुक का दीवाना हर कोई है । अब इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड मार्किट में नया मॉडल उतारने की तैयारी में है । जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड जल्द ही शॉटगन 650 मॉडल की बाइक भारत मे लांच करने की योजना बना रहा है । इसी साल के अंत तक दिसंबर में यह धमाकेदार बाइक उपलब्ध करवाने की कम्पनी की योजना है ।
इस पोस्ट में
वैसे तो रॉयल एनफील्ड के सारे मॉडल्स ही भौकाली और दबंग लुक के होते हैं जो पहली नजर में ही लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं पर शॉटगन 650 बाबर सीरीज के तो कहने ही क्या । अब तक इंडियन मार्केट में उतारे गए किसी भी रॉयल एनफील्ड बाइक में से यह सबसे भौकाली लुक की बाइक नजर आ रही है । फीचर्स और परफॉर्मेंस में शानदार यह इस बाइक के लॉन्च होते ही छा जाने की सम्भावना है ।
बता दें कि कम्पनी शॉटगन के साथ ही मार्केट में 2 अन्य मॉडल्स भी उतारने की तैयारी में है । यह दोनों बाइक 650 cc सेगमेंट में आएंगी। जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड शॉटगन के साथ ही सुपर उल्का 650 और क्लासिक 650 बाइक उतारने की तैयारी में है ।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड की जल्द लांच होने वाली सुपरबाइक शॉटगन 650 बेहतरीन फीचर्स से लैस है । इस बाइक का इंजन से लेकर बॉडी तक सब कुछ भौकाली नजर आने वाला है । अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड 650 बाइक दमदार 648 cc के पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आने वाली है। वहीं इंजन के पावर की बात की जाए तो इसका अधिकतम पावर रेट 47.6 जो 7250 आरपीएम के तहत इस धांसू बाइक को रफ्तार देता है ।
वहीं इंजन का मैक्सिमम टार्क 52 nm है जो अधिकतम 5250 rpm के तहत आता है । ड्यूल चैनल एबीएस है तो इसका टेक्नोमीटर भी डिजिटल है । बता दें कि शॉटगन 650 का इंजन BS6 की उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
वैसे तो रॉयल एनफील्ड की कोई भी बाइक हो लुक में हमेशा ही ये भौकाली होती हैं पर शॉटगन 650 बाइक अब तक के मॉडल्स को भी लुक में मात देती नजर आती है । बता दें कि इस बाइक में एक आंसू गैस कनस्तर, भौकाली गोल हेडलाइट और एक टेल लाइट सेट है । इनमें पहले के सेगमेंट की तरह चौड़े और रियर फेंडर नहीं हैं । बता दें कि यह लुक कम्पनी ने रेट्रो स्टाइल में डिज़ाइन किया है । सीट की बात करें तो बाइक में सीट 2 पार्ट्स में है । इस बाइक में लगे एग्जॉस्ट पाइप के डिज़ाइन वैसे ही हैं जैसे बाइक की इमेजेज में दिखाए गए हैं ।
इन दादी के पास ना सिर पर छत है, ना शौचालय , ना खाने को खाना, रो रो कर व्यथा बता रही दादी
रूस और यूक्रेन के युद्ध से गेहूं की कीमतों में आया उछाल, भारत ने लगाई निर्यात पर रोक..
अब Royal Enfield की शॉटगन 650 इतने दमदार फीचर्स के साथ आ रही है तो इतना तो तय है कि इसके दाम भी भौकाली होंगे । हालांकि कम्पनी ने अभी इस बाइक की प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है परंतु सूत्रों के अनुसार इस बाइक को करीब 3.25 लाख के प्राइस टैग के साथ लांच किया जा सकता है । जाहिर है कि कम्पनी ने इस बाइक को प्रीमियम मॉडल के साथ उतारने का फैसला किया है। तो अगर आप रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 की सवारी करना चाहते हैं तो बस दिसम्बर तक रुक जाइये । यह बाइक आपको शाही सवारी का अहसास करवाएगी।