Categories: तकनिकी

भारत का एक ऐसा Robotic जासूस..जो दुश्मनों के घर में घुसकर के खोल देता है दुश्मनों की पोल

Published by

Robotic: रोबोटिक एक ऐसा जासूस है जो अपनी दुश्मनों की सारी पोल को खोल करके रख देता है भारत के दुश्मनों के लिए रोबोटिक एक तरह से दुश्मन है रोबोटिक एक ऐसी चीज है कि यह अपने दुश्मनों की खबर भरपूर रख सकता है जैसे कि जब सेना को कहीं जाना होता है मिशन पर तो उन्हें यह पता लगाना बहुत जरूरी होता है कि वहां पर कितने आतंकी हैं कैसा वहां का माहौल है इसके लिए भारत के सैनिक ड्रोन कैमरा, सैटेलाइट के जरिए थर्मल इमेजिंग की जाती है लेकिन इतना करने के बावजूद कभी-कभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाता है.

जिससे सैनिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है अब इस दिक्कत का समाधान करने के लिए आ गया भारत का Robotic जासूस यह अपने दुश्मनों की पूरी पोल को खोल करके रख देता है रोबोटिक की नजर से कुछ भी बच नहीं सकता आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला चीज है रोबोटिक जो दुश्मनों की सारी जानकारी पहुंचाता रहता है

सेना के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा Robotic

कई बार सेना को सटीक जानकारी ना मिलने के कारण बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी ऐसा भी होता है की सटीक जानकारी ना मिलने के कारण उनकी जान भी खतरे में पड़ जाती है लेकिन अब सेना के लिए एक ऐसा यंत्र आया है जो उनके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है जिसका नाम है Robotic यह अपने दुश्मनों की जासूसी करने में बहुत ही ज्यादा माहिर है

भारत में एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो दिन और रात में काम कर सकता है और लाइव दिखा भी सकता है और अगर कोई खतरा महसूस होता है तो इसको छिपाया भी जा सकता है क्योंकि इसका वजन बहुत कम है और यह दिखने में भी बहुत छोटा है इस को छुपाने में इसलिए भी आसानी होगी क्योंकि इसको रिमोट से चलाया जाता है

Robotic अपने दुश्मनों की सारी डिटेल्स लाइव दिखाता है

ऐसे तो भारतीय सेना के पास बहुत सारे ऐसे जासूसी वाले यंत्र थी जिसे वह अपने दुश्मनों की सारी हरकतों का पता लगा लेते थे लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता था कि उनके उनको सटीक जानकारी ना मिल पाने के कारण उनको बहुत सारा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब रोबोटिक के मदद से उनको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि Robotic अपने दुश्मनों की सारी जानकारी हासिल करके सब कुछ लाइव दिखाता है जो कि सेना को पहले से ही ऐसे यंत्र की जरूरत थी

रोबोट इस यंत्र को क्यों कहा जाता है

Robotic

इससे रोबोट का नाम MOLE Tow Wheel Throwable robot यानी दो पहिए पर चलने वाला रोबोट जिसको फेंका जा सकता है इसको इस तरह से बनाया गया है कि यह किसी भी मौसम में काम कर सकता है गर्मी हो या बरसात हो या फिर सर्दी का मौसम हो इतना ही नहीं इस को इस तरीके से बनाया गया है कि कैसी भी जमीन हो कैसी भी जगह हो यह जासूसी अपनी भरपूर कर पाता है.

यह Robotic अपने पैरों पर दौड़ भी सकता है इसमें दो पहिए लगाए गए हैं जो खास तौर से काम करता है और वह दो खास पहिए कुछ खास पदार्थ से बने हुए हैं इस रोबोटिक को कहीं भी फेंका जा सकता है यह अपना काम भरपूर कर पाता है.

मोदी जी को अगर लड़का हुवा तो योगी जी को क्या बुलाएगा, बता रहे हैं अपनी कविता से

सरयू में नहाते समय पति ने पत्नी को किया किस,भीड़ ने धुन दिया; देखिए वीडियो

इस रोबोट का उपयोग नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कर रहे हैं

Robotic

Mole रोबोट का उपयोग नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कर रहे हैं नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के पास ऐसे 30 रोबोट है उन्होंने इस रोबोट को छह अलग-अलग सेंटर्स में रखे हुए हैं और इसके अलावा भारतीय युवा सेना के गरुड़ कमांडो भी इस रोबोट का उपयोग करते हैं.

राष्ट्रीय फाइनल्स (RR) ने भी इस रोबोट के लिए सूची दिखाई और बहुत जल्द ही वह भी इस रोबोट को खरीद सकते हैं कंपनी के पास अलग-अलग सर लेबर लो और स्पेशल फोर्स के लिए रोबोट तैयार है और आने वाले समय में अगर जरूरत पड़े तो और भी रोबोट तैयार किए जाएंगे आइए आप जानते हैं इस रोबोट के स्पेसिफिकेशन के बारे में

Mole रोबोट का मूल वजन केवल 750 ग्राम है और इतना ही वजन इसके पोर्टेबल आपरेटर कंट्रोल यूनिट POCU का भी है यानी कि भारी भरकम कॉम्बैट गियर के साथ जवानों को अलग से इसका बैग लेकर के चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस केवल रोबोट और POCU को अपने गियर में कहीं भी टांग सकते हैं इसका व्यास 110 मिलीमीटर है इसके लिए या कॉम्बैट गियर और यूनिफॉर्म किसी अन्य चीजों में यह पता नहीं है

Recent Posts