Categories: न्यूज़

Rinku Singh Rajput: कौन है WWE में हलचल मचाने वाले VEER MAHAN (Rinku Singh Rajput), क्यों है इतनी चर्चा में

Rinku Singh Rajput

कौन है वीर महान Rinku Singh Rajput और क्यों हो रहे इतने मशहूर

Rinku Singh Rajput


Undertaker, Kane, John Cena, The rock ये नाम WWE के सुपरस्टार्स के रहे है। भारत की तरफ से द ग्रेट खली (The great Khali) ने भी WWE में खलबली मचाई थी। अब इस लिस्ट में वीर महान (Veer Mahaan) का नाम जुड़ गया है। WWE में प्रवेश करने के बाद वीर महान का भारतीय लुक और स्टाइल लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है। तो आइए आज बात करते हैं, वीर महान की आखिर वे है कौन ?


वीर महान का WWE तक का सफर

Rinku Singh Rajput


वीर महान का उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) तक का सफर काफी संघर्ष पूर्ण और को और रोमांचकारी रहा है। वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है, और वो उत्तर प्रदेश के रविदास नगर जिले के गोपीगंज में 8 अगस्त 1988 को पैदा हुए थे। इनके पिता ट्रक ड्राइवर रहे हैं। उनके 9 बच्चे हैं, इनमें से एक रिंकू सिंह राजपूत हैं। रिंकू सिंह को बचपन से ही खेलने का बहुत शौक रहा है, और वे पहलवानी करते रहे हैं। स्कूल के दिनों में रिंकू सिंह भाला फेंका करते थे। उन्हें भाला फेंकने में जूनियर नेशनल पदक भी मिला है।


“The Million Dollar Arm”

Rinku Singh Rajput


बेसबॉल का टैलेंट हंट शो जीता


इन्होंने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया साल 2008 में “द मिलीयन डॉलर आर्म” नाम की भारतीय रियालिटी टीवी शो (Reality TV Show) में हिस्सा लिया। इस शो (Show) में तेज बेसबॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह बेसबॉल का एक टैलेंट हंट शो (Talent Hunt Show) था। इस शो में रिंकू सिंह को अपने भाला फेंकने के अनुभव का बड़ा फायदा मिला। वैसे तो रिंकू सिंह ने इससे पहले कभी भी बेसबॉल नहीं खेली थी, लेकिन अपने मजबूत शरीर और रफ्तार की वजह से टैलेंट हंट शो जीत लिया।


बेसबॉल में बनाना चाहते थे करियर

Rinku Singh Rajput


रिंकू सिंह ने इस शो में 87 मील प्रति घंटे यानी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बेसबॉल फेंकी थी, और वे नंबर वन रहे थे। इसके बाद रिंकू सिंह की रूचि बेसबॉल में बढ़ गई और वे बेसबॉल में करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गए वहां उन्होंने अलग-अलग बेसबॉल टीमों में हिस्सा लिया।


कई टीमों में और लीग में लिया हिस्सा


आखिरकार पीटर्सबर्ग पाइरेट्स के साथ उन्होंने करार किया और वह कामयाब रहे। रिंकू सिंह राजपूत, पेशेवर अमेरिकी बेसबॉल टीम में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। आगे चल कर रिंकू सिंह ने बेस बॉल फेंकने की रफ्तार 87 मील प्रति घंटा से बढ़ाकर 90 मील प्रति घंटा कर ली। उन्होंने 2009 से लेकर 2016 तक दुनिया भर के कई लीग (Leagues) में हिस्सा लिया साल 2018 में रिंकू सिंह ने बेसबॉल को अलविदा कह दिया।


शुरुवात की पेशेवर रेसलिंग की बनाई टीम “The Indus Sher”


इसके बाद उन्होंने पेशेवर रेसलिंग की तरफ ध्यान देना शुरू किया 2018 में उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ करार किया भारतीय खिलाड़ी सौरव गुर्जर के साथ मिलकर उन्होंने “द इंडस शेर” (The Indus Sher) नाम की टीम बनाई। दोनों ने मिलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेक्स्ट (WWE Next) में हिस्सा लिया।

Rinku Singh Rajput


जीते लगातार 12 मुकाबले और नाम रखा “वीर”


शुरुआती दौर में रिंकू सिंह अपने पहले नाम “रिंकू” से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में चर्चित हुए। उनकी टीम में जिंदर महाल नाम का एक सदस्य और जुड़ गया। इस समय रिंकू ने “वीर” नाम धारण कर लिया था, और वह इसी नाम से कई शो में शामिल हुए थे। वीर सौरव और जिंदर से बनी टीम लगातार 12 मुकाबले जीते।


आखिरकार 2021 में वीर कई कारणों की वजह से अपनी इस टीम से अलग हो गए उन्होंने स्वतंत्र रेसलर के तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) के साथ करार किया इस बार उन्होंने अपना नाम रखा “वीर महान”।


अनोखा है ये खिलाड़ी

Rinku Singh Rajput


जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे, तो डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाड़ी अपने ट्रंप कार्ड से चर्चित होते थे। इस ट्रंप कार्ड में डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर की लंबाई, वजन और बाकी चीज लिखी होती थी। तो वीर महान का ट्रंप कार्ड क्या है? वीर महान के मजबूत शरीर के बारे में आप और ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर पता कर सकते है। उनकी ऊंचाई 6 फुट 4 इंच और वजन 125 किलो है।

ऐसा स्कूल जहां Mid Day Meal में मिल रहा पनीर की सब्जी

इस होटल में वेटर नहीं बल्कि रोबोट परोसते हैं खाना, देखिए वीडियो..


स्टाइल और लुक है काफी कमाल

Rinku Singh Rajput


डब्ल्यूडब्ल्यूई के शो में वीर महान Rinku Singh Rajput भारतीय स्टाइल में दिखाई देते हैं। इनके भुजाओं तक आने वाले बाल, काली आंखें, लंबी दाढ़ी और माथे तक लगे चंदन के साथ उनका व्यक्तित्व और भी निखर कर सामने आता है। इसके साथ ही उनके लुक की सबसे खास बात है। उनका माथे पर लगा पारंपरिक भारतीय चंदन। उनके पुराने साथी सौरव गुर्जर भी उनकी तरह ही माथे पर चंदन लगाते थे। वीर महान के सीने पर बड़े अक्षरों से “मां” लिखा है। जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। वह गले में रुद्राक्ष की माला और काले कपड़े पहनते हैं। इस लुक में वे काफी अलग दिखाई देते हैं।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts