Categories: तकनिकी

बिना ATM कार्ड के भी निकल सकेगा पैसा, Reserve Bank of India ने किया बड़ा बदलाव, पढ़िये क्यों लाभदायक है यह योजना

Published by
Reserve Bank of India

Reserve Bank of India: हम उस दुनिया मे जी रहे हैं, जहाँ व्यक्ति अपने साथ एक आभासी दुनिया लेकर चलता है ,पैसों के मामले में भी यही हाल है, चोरी , छिनैती आदि से बचने के लिये अब लोग पॉकेट में पैसा लेकर ही नहीं चलते हैं और जहाँ जरूरत होती है वहीं आस-पास के ATM से पैसा निकाल कर प्रयोग कर लेते हैं, लेकिन ATM से पैसा निकालने के लिये डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है ऐसे में जिस व्यक्ति के पास डेबिट कार्ड नहीं है वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाता था,

तो ऐसे व्यक्तियों को भी डिजिटल दुनिया का लाभ मिल सके इसलिये Reserve Bank of India ने एक ऐसी व्यवस्था स्थापित की,कि अब बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से पैसा निकाला जा सकेगा। क्या हैं नियम,व कैसे निकलेगा पैसा,पूरी ख़बर आपको बताएंगे, आप अंत तक बने रहें।

UPI पिन से निकलेगा पैसा

Reserve Bank of India

अब ATM में भी यह सुविधा होगी कि बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकाला जा सके,इसके लिये एक पिन जनरेट करनी पड़ेगी और UPI ID के माध्यम से पैसा निकाला जायेगा, यह लगभग वैसा ही होगा जैसा कि आप फोन पे और गूगल पे आदि से पैसा सिर्फ ट्रांसफर कर सकते हैं। पर ATM से UPI के माध्यम से पैसा निकाला भी जा सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बाबत सभी बैंकों को निर्देश दे दिए हैं कि वह अपने ATM में यह व्यवस्था करें कि UPI से पैसा निकाला जा सके,और उम्मीद है कि जल्द ही यह व्यस्था आप सभी के समक्ष होगी।

लगेंगे कार्डलेश ATM मशीन – Reserve Bank of India

Reserve Bank of India के इस निर्देश की प्रतिपूर्ति हेतु सभी बैंक अब कार्डलेश ATM मशीन लगायेंगे,जब आप इन ATM से पैसा निकालने जायेंगे तो आपको मोबाइल पर एक कोड मिलेगा,यह कोड आपको ATM पर लिखना होगा, उसके बाद आप पैसा निकाल सकेंगे। यहाँ पर यह बात भी समझ लेना जरूरी है कि इस व्यवस्था में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिमिट भी निर्धारित कर दी है,आप अधिकतम 10,000 रु ही निकाल सकेंगे। ऐसा इसलिये किया गया है ताकि फ्रॉड को रोंकने के साथ साथ काला बाजारी भी रोंकी जा सके,तथा उन लोगों का कार्य न रुके जिनका डेबिट कार्ड खो गया हो अथवा बना न हो या फिर जल्दबाज़ी में घर पर छूट गया हो।

उत्तर-प्रदेश में अभी नहीं है सुविधा

Reserve Bank of India

भारत मे जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश है अतः यहाँ पर इस सुविधा की सबसे ज्यादा जरूरत है, मगर अफ़सोस की बात यह है की उत्तर प्रदेश में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, हालाँकि नये निर्देशों के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी यह व्यवस्था आ जाने की उम्मीद है।

पंडित जी बोल रहे अब जागने वाले है भगवान

एक ऐसे पहलवान जो कभी नहीं हारे, गूगल ने भी डूडल बनाकर दिया सम्मान..

क्या होगा लाभ

अब सबसे बड़ी बात यह है कि इस व्यवस्था के लाभ क्या होने वाले हैं ,तो आपको बता दें कि भारत मे कई तरह की समस्यायें हैं जैसे कुछ लोगों का तो डेबिट कार्ड बना ही नहीं होता है तो वही कुछ लोगों का बनने के बाद खो जाता है,वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतना जल्दबाजी में रहते हैं कि उनका डेबिट कार्ड घर पर ही छूट जाता है,ऐसे सभी लोगों के लिये यह व्यवस्था वरदान साबित होने वाली है क्योंकि यह लोग डेबिट कार्ड न होने पर भी पैसा निकाल सकेंगे।

Reserve Bank of India

इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि इस व्यवस्था के द्वारा ATM द्वारा होने वाले फ्रॉड को रोंका जा सकेगा इसके अलावा सड़को पर होने वाली चोरी को भी रोंका जा सकेगा,इस प्रकार सुविधाओं के साथ-साथ यह व्यवस्था अपराधों को रोंकने में भी सक्षम होगी। आप इस व्यवस्था पर क्या सोचते हैं, हमे जरूर बताइये।

Recent Posts