Reserve Bank Of India के बारे में आप सभी जानते होंगे और इसकी कार्यशैली से भी आप लगभग परिचित होंगे, जो लोग नहीं जानते हैं उनके लिये यह बता देना आवश्यक है कि रिजर्व बैंक भारत का सबसे बड़ा रेगुलेटिंग बैंक है और देश के अंदर चलने वाले अन्य सभी बैंक रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित आर्थिक एवं मौद्रिक नीतियों के तहत की कार्य करते हैं।
कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक जल्द ही ब्याज की दरों में कुछ बढोत्तरी करने वाली है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस पोस्ट में
Reserve Bank Of India अगर अपनी किसी नीति में परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव पूरे भारत के सभी बैंक उपभोक्ताओं पर पड़ता है अतः यह समझना जरूरी है कि आखिर किस वजह से Reserve Bank Of India अपनी नीति बदलने जा रहा है तो आपको बता दें कि RBI के सामने बढ़े हुये सरकारी ऋण की एक बड़ी समस्या है और इसी से निपटने के लिये बैंक ब्याज दर बढाने जा रहा है।
रेपो दर के संदर्भ में लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं क्योंकि रेपो दर और रिवर्स रेपो दर दोनों अलग अलग चीजें हैं तो यहाँ पर मैं यह स्पष्ट कर दूँ की रिजर्व बैंक रिवर्स रेपो डर में बढोत्तरी करने की योजना बना रहा है न कि रेपो दर में अतः इस विषय पर किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिये।
अब जब यह विषय उठा है तो कई लोगो के मन मे यह प्रश्न चल रहा होगा कि आखिर वृद्धि की दरें क्या होंगी तो आपको बता दें कि इस विषय पर अभी तक RBI ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है परंतु इस संदर्भ में विश्लेषकों का अनुमान है कि रिवर्स रेपो दर में 0.20 से 0.25 फीसदी तक कि वृद्धि की जा सकती है बहरहाल वास्तविक दर Reserve Bank Of India के ऑफिसियल निर्णय के बाद पता चलेगा।
आपको पता दें की रिवर्स रेपो दर के संदर्भ ने अनुमान ब्रिटेन के ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज के विश्लेषकों ने जारी किया है,अगले सप्ताह होने जा रही एमपीसी की बैठक से पूर्व विश्लेषकों ने कहा कि ओमिक्रोन के प्रकोप व अपेक्षाकृत महंगाई के बीच RBI के पास वृद्धि को समर्थन देने वाली मौद्रिक नीति को बनाये रखने की गुंजाइश है और जल्द ही रिवर्स रेपो दर में बढोत्तरी हो सकती है।
जब मिल गए अन्ना हज़ारे, लोगों ने पूछ लिया भ्रस्टाचार खत्म हो गया क्या
आपको बता दें कि सरकारी उधारी में बढोत्तरी के कारण केंद्रीय बैंक नीति सामान्यीकरण की तरफ बढ़ सकता है और रिवर्स रेपो दर में वृद्धि की जा सकती है,इस हेतु आवश्यक विमर्श लगातार जारी है कोई अंतिम सूचना अथवा निर्णय 9 फरवरी तक आने की उम्मीद है तब तक सभी को प्रतीक्षा करनी होगी।