Reham Khan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और 1992 के विश्वकप विजेता कप्तान इमरान खान की पूर्व पत्नी ने इस वक्त संकट में इमरान खान par भविष्यवाणी की है। ऐसे समय मे जब प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा संकट आन पड़ा है, उनकी ex-wife ने इमरान खान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। इमरान खान की दूसरे नम्बर की पत्नी रहीं Reham Khan ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान का फ्यूचर बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि अब वह और अधिक मुसीबतों में पड़ेंगे।बता दें कि पाकिस्तान की सियासत में इस वक्त भूचाल आया हुआ है।
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान का कुर्सी से हटना तय माना जा रहा है। बता दें कि आज पाकिस्तान की असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान भी असेम्बली पहुंची थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री और पूर्व पति इमरान खान को लेकर उक्त बातें असेम्बली में ही कहीं।
इस पोस्ट में
बता दें कि Reham Khan इमरान खान की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि अब इन दोनों का तलाक हो चुका है। इमरान खान ने पहली पत्नी जेमिमा खान (जेमिमा गोल्डस्मिथ) से 2004 में तलाक के बाद करीब 11 साल बाद रेहम खान से 2015 में शादी की थी। Reham Khan पेशे से पत्रकार हैं और उन पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने इमरान खान की लोकप्रियता को भुनाने के लिए उनसे निकाह किया। यह निकाह मात्र 9 महीने ही चल सका और बाद में दोनो ने अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बेहद चर्चा में रही हैं। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और जिंदगी में बेहद कामयाब 69 वर्षीय इमरान खान ने 3 शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने एक ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से तब की जब उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
यह शादी 1995 में हुई। तब इमरान खान की उम्र 43 वर्ष थी।इस शादी से उनके 2 बच्चे हुए। यह शादी करीब 9 वर्ष चली और 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। दूसरी शादी पाकिस्तानी पत्रकार Reham Khan से 2015 में हुई हालांकि यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं सकी।और मात्र 9 महीने बाद ही दोनो का तलाक हो गया। बताया जाता है कि इस शादी के टूटने की एक वजह दोनो के स्वभाव का न मिलना भी था। तीसरी शादी इमरान खान ने तब की जब वह राजनीति में सक्रिय हो चुके थे और PTI की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे।
पाकिस्तान में आम चुनावों से ठीक पहले इमरान खान ने अपनी आध्यात्मिक गुरु बुशरा मनिका (बुशरा बीबी) से शादी की । तब वह 65 वर्ष के थे।
बताया जाता है कि बुशरा बीबी तंत्र-मंत्र और ज्योतिष पर भरोसा रखती हैं और भविष्यवाणियां भी करती रहती हैं। इमरान खान से उनकी नजदीकी उनके इसी गुण की वजह से हुई क्योंकि वह इमरान खान को तंत्र मंत्र, जादू टोने सम्बंधित जानकारियां देती रहती थीं जिनपर इमरान खान पूरी नफासत से भरोसा रखते थे। ज्ञात हो कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी हमेशा पर्दे (बुर्के और हिजाब) में ही रही हैं।वह जब भी मीडिया के सामने आईं हैं इसी पहनावे में नजर आईं।
Reham Khan बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के दिये गए आदेश को अमल में लाते हुए इस वक्त पाकिस्तानी असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार सरकार पक्ष और विपक्ष के बीच कहासुनी और झड़पों को देखते हुए स्पीकर असद कैसर ने संसद करीब 1 बजे तक स्थगित कर दी है। जहां शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाला विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने के लिए अड़ा हुआ है वहीं सरकार विपक्ष पर विदेशी साजिश का आरोप लगाकर पहले इस पर संसद में चर्चा करवाने के लिए अड़ी हुई है।
डीजल का दाम तो बढ़ गया पर किराया नही बढ़ रहा, बता रहे हैं टैक्सी चला कर रोजाना कमाने वाले
सरकार का अहम फैसला- कोविड बूस्टर डोज रविवार से 18 साल से सभी ऊपर के लोग लगवा सकते हैं
बता दें कि पाकिस्तानी राजनीति के इस बेहद महत्वपूर्ण मौके पर संसद में जहां पक्ष और विपक्ष सहित पाकिस्तानी राजनीति के बड़े बड़े सियासतदान मौजूद हैं वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान अब तक संसद नहीं पहुंचे हैं।उनकी तरफ से सरकार का पक्ष विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी रख रहे हैं।ज्ञात हो कि विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार शाहबाज शरीफ सहित विपक्ष को समर्थन देने वाले सारे सदस्य सदन में मौजूद हैं जबकि PTI सरकार के सांसद सदन से गायब हैं।फिलहाल सदन हंगामे के कारण स्थगित किया जा चुका है जबकि विपक्ष वोटिंग कराने के लिए अड़ा हुआ है।