Categories: तकनिकी

Realme Washing Machine: Realme ने लॉन्च की Washing Machine , जानिए कितनी है कीमत

Published by
Realme Washing Machine

अफोर्डेबल प्राइस में मिलेगी ये मशीन

Realme Washing Machine: रियलमी ने अपना नया प्रोडक्ट रियलमी वाशिंग मशीन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कस्टमर्स के यूज को देखते हुए वॉशिंग मशीन लॉन्च की है। कंपनी की माने तो यह वॉशिंग मशीन अफोर्डेबल प्राइस पर मिलने वाली है।

Realme Washing Machine क्या क्या मिलने वाला है फीचर

Realme Washing Machine

रियलमी ने टेकलाइफ के रेंज में एक और नया प्रोडक्ट वाशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने Realme का सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च किया है , जो आपको अफोर्डेबल प्राइस पर मिलने वाला है realme कंपनी ने मंगलवार को यह प्रोडक्ट लॉन्च किया इस वॉशिंग मशीन में आपको एंट्री – बैक्टीरिया सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी मिलने वाली है , जो इंफेक्शन के खतरे को कम कर देती है realme वॉशिंग मशीन की नई रेंज ब्रांड की पहली ऑफरिंग है आपको बता दे इससे पहले realme कंपनी ने स्मार्टफोन , फीचर फोन , वियरेबल्स , टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर चुकी थी

कितनी होने वाली है कीमत Realme Washing Machine

Realme Washing Machine

आपको बता दे की रियलमी ने इस प्रोडक्ट को दो कैपेसिटी रेंज में लॉन्च किया है रियलमी वाशिंग मशीन का 8kg कैपेसिटी वाला मॉडल 11,000 रुपये का है . वहीं इसका 8.5Kg कैपेसिटी मॉडल 11,200 रुपये में मिलने वाला है इस वॉशिंग मशीन को आप एमेजॉन या फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं आपको इस प्रोडक्ट में दो कलर ऑप्शन- ब्लैक एंड वॉइट और ग्रे एंड ब्लैक मिलने वाले है।

बिजली बिल से भी मिलेगा छुटकारा Realme Washing Machine

रियलमी टेक का सेमी – ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन टॉप लोड डिजाइन के साथ मिलने वाला है इसमें आपको जेट स्ट्रीम टेक्नोलॉजी दी जाती है , जो यूनिफॉर्म क्लिनिंग में मदद करती है . वॉशिंग मशीन 5 – स्टार रेटिंग के साथ मिलने वाली है , इसलिए इसका बिजली का बिल भी कम आने वाला है। रियलमी टेक लाइफ का यह वाशिंग मशीन सिल्वर आयन वॉश ऑप्शन के साथ मिलता है जो बैक्टीरिया और माइक्रोऑर्गेनिज्म आदि की ग्रोथ को कम कर देता है

इतने आवारा कुत्तों को अपने घर में, क्यों कैद रखी है ये लड़की

सड़क के किनारे भीख मांग रहे बच्चे के कायल हुए लोग, वीडियो देख तारीफ कर रहे युजर्स

रियलमी की पहली सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन

Realme Washing Machine

इस सेमी – ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में आपको 1,400RPM की स्पिन साइकिल और एयर ड्राई टेक्नोलॉजी मिलने वली है , इसमें आपको हार्ड वाटर वॉश समेत कॉलर स्क्रब फीचर भी मिलने वाला है आपको बता दे की ये वाशिंग मशीन प्लास्टिक बॉडी में मिलने वाली है जो इसे काफी लाइट वेट बनाती है और साथ ही साथ यह कॉम्पैक्ट बिल्ड में आती है जिससे IPX4 रेटिंग मिलती है . यह realme कंपनी का पहला वॉशिंग मशीन प्रोडक्ट है . इससे पहले भी कम्पनी ने कई ब्रांड में अलग – अलग सेगमेंट में कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं .

Recent Posts