इस पोस्ट में
Realme स्मार्टफोन कंपनी ने Realme 9 Pro सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है
Realme 9 Pro 5G First Sale in India: जिसमे realme 9 pro+ 5g और realme 9 pro 5g को शामिल किया गया है सोमवार को इसको पहली सेल में बेचा गया। इस फोन में आपको Snapdragon 695 5g का दमदार प्रोसेसर, 64mp यानी 64 मेगा पिक्सल का कैमरा और साथ ही 120hz (Hertz) का रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ 5000 mah की दमदार बैटरी मिलती है
तो आइए हम आपको बताते है की realme 9pro 5g कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में साथ ही आपको इसको कैसे और कहा से खरीद सकते है।
Realme 9 Pro 5G फ़ोन 6GB RAM और 128GB storage वाले वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए और 8GB RAM और 128GB storage वाले वेरिएंट की कीमत 20999 रुपए रखी गई है।
यह फ़ोन आपको Midnight Black, Aurora Green और Sunrise Blue कलर्स के ऑप्शन में मिल जायेगा और यह भारत में आपको 12pm बजे सेल की टाइम पर realme.com या flipkart पर मिल जायेगा।
यह कंपनी रुपए 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट उन लोगों को देगी जो realme 9pro 5g को HDFC Bank Card के माध्यम से बुक करेंगे। flipkart आपको realme 9pro 5g को खरीदने पर रुपए 4000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और साथ ही Flipkart से आपको no-cost EMI का ऑप्शन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर देती है।
ऐसा गांव जहाँ Hinduऔर Muslim आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई Hindu तो दूसरा भाई Muslim
खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं
बात करें अगर Realme 9pro 5g के डिस्प्ले की तो इसमें 6.6 INCH का फुल एचडी प्लस डिस्पले (FHD+) IPS LED की स्क्रीन देखने को मिलता है जो कि 120Hz refresh rate के साथ आता है। रियल मी 9 प्रो 5G में आपको octa core Qualcomm Snapdragon 695 का चिपसेट देखने को मिलता है।
Realme 9 Pro 5G में Triple Rear AI Cameras का सपोर्ट देखने को मिलता है जिसमें 64 Mega pixels का Primary camera, 8 Mega pixels का Wide Angle Lens और 2 मेगापिक्सल का Micro camera देखने को मिलता है साथ ही में इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 Mega pixels का Selfie camera दिया गया है।
बैटरी सेक्शन को अगर देखें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी जो कि 33W fast charging को सपोर्ट करती है और उसके साथ ही इसमें USB Type-C भी दिया गया है
Realme 9Pro 5g में Android 12 का सपोर्ट देखने को मिलता है साथ ही realme based UI 3.0 मिलता है।