Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स के आल राउंडर रविन्द्र जडेजा आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं । करीब 1 सप्ताह पहले पुणे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते हुए उन्हें चोट लग गयी थी । जडेजा को फील्डिंग करते समय कैच लेने के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे । फ्रेंचाइजी की घोषणा के अनुसार जड़ेजा टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे । आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि जडेजा को चोट लगी है हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी गयी कि चोट गम्भीर कितनी है ।
बता दें कि जडेजा के आईपीएल से बाहर होने की जानकारी मिलते ही क्रिकेट फैंस ने टीम मालिकों को निशाने पर ले लिया है । उनके अनुसार जडेजा के साथ फ्रेंचाइजी उसी तरह से व्यवहार कर रही है जैसे 2 वर्ष पहले सुरेश रैना के साथ किया था।
इस पोस्ट में
टाटा आईपीएल 2022 की शुरुआत में जहां फ्रेंचाइजी ने जडेजा को कप्तानी सौंपकर की वहीं यह उम्मीद जताई जा रही थी कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे बड़ी राशि (14 करोड़) में रिटेन किये गए जडेजा को लेकर फ्रेंचाइजी बड़े सपने देख रही है । फ्रेंचाइजी के लिए अब तक कप्तानी करते आ रहे धोनी से कप्तानी लेकर जडेजा को टीम प्रबंधन ने सौंप दी थी । यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जडेजा धोनी की विरासत सम्भालने के लिए तैयार हैं किंतु टूर्नामेंट में जडेजा का कप्तानी शो फ्लॉप रहा और वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती 8 मैचों में कप्तानी की जिनमे 6 में टीम को हार मिली । यही नहीं इस दौरान उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। साफ जाहिर है कि कप्तानी के प्रेशर में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ। बहरहाल 8 मैचों के बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी या शायद फ्रेंचाइजी ने उनसे कप्तानी छीन ली।
कप्तानी के प्रेशर ने जडेजा को न सिर्फ दबाव में डाला बल्कि उनसे उनका नेचरल खेल भी छीन लिया । जितने मैचों में जडेजा कप्तान रहे वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सके। यही नहीं कप्तानी भी उनसे हो नहीं पा रही थी । हालांकि शायद जडेजा भी भ्रम में थे।
कप्तान के रूप में उनका नाम भले ही था किंतु मैदान पर फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी और तमाम रणनीति धोनी ही विकेट के पीछे से तय कर रहे थे । यही कारण था कि जडेजा खुलकर न तो कप्तानी कर पा रहे थे न ही अपना दर्द बयां कर पा रहे थे । धोनी के टीम में रहते वह कप्तानी करते हुए खुद को असहज महसूस कर रहे थे।
अब बड़ा सवाल ये है कि जडेजा की चोट क्या इतनी गहरी है कि उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ रहा है! सूत्रों की मानें तो जडेजा और CSK फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाइजी जडेजा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। टीम वैसे भी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है । ऐसे में बचे हुए 3 लीग मैचों को लेकर फ्रेंचाइजी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और जडेजा को पूर्ण आराम करने देना चाहती है । वहीं दूसरी ओर यह भी कयास लगाए जा रहे कि इस सीजन जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा ।
वहीं कुछ सूत्रों के मुताबिक csk फ्रेंचाइजी ने जडेजा को इंस्टाग्राम पे अनफॉलो कर दिया है हालांकि यह खबर कितनी सच्ची है इसका दावा नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस तरह के दावे कर रहे हैं और जडेजा के साथ फ्रेंचाइजी द्वारा रैना की भांति दुर्व्यवहार करने के आरोप लगा रहे हैं ।
जब पान खाते पकड़े गए प्रधानाचार्या महोदय देखिए कैसे भड़क पड़े, चोरी ऊपर से सीना जोरी
अब मछलियां भी बनवा सकती है आधार कार्ड , जानिए कैसे देंगी फिंगरप्रिंट
भूतपूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि जडेजा को टीम से सपोर्ट नहीं मिला होगा इसीलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी या सही से नहीं कर पाए।