Categories: न्यूज़

Ration Card Surrender करने को लेकर यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन लोगों को नहीं सरेंडर करवाना होगा अपना राशन कार्ड

Published by
Ration Card Surrender

Ration Card Surrender: युपी के रहने वाले लोगों के लिए राशन कार्ड सरेंडर और रिकवरी करने के बारे में यूपी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।

प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने और रिकवरी होने के आदेश की बात का सरकार द्वारा खंडन किया गया है। खाद्य आयुक्त ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

प्रदेश में Ration Card Surrender रिकवरी के सम्बन्ध में कोई नया आदेश जारी नहीं

Ration Card Surrender

रविवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने यह बात साफ कर दी है की फिलहाल प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने या फिर उसके रिकवरी करने के सिलसिले में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। मीडिया पर इस संबंध में प्रसारित भ्रामक तथ्यों और खबरों से परे होकर राज्य के खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने कहा कि राशनकार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है जो समय-समय पर जारी रहती है।

वर्तमान में राशन कार्ड संबंधित कोई परिवर्तन नहीं

खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने कहा कि राशन कार्ड सरेंडर करने और पात्रता की नई शर्तों के संबंध में जो प्रचार हो रहा है वो बिल्कुल ही आधारहीन प्रचार हो रहा है। हकीकत तो यह है कि पात्र गृहस्थी राशनकार्डों की पात्रता/अपात्रता के सम्बन्ध में सात अक्टूबर, 2014 के शासनादेश के मानक तत किए गए थे जिसमें वर्तमान में कोई भी परिवर्तन ही नहीं किया गया है।

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

अगर आपके पास है 1 रुपए का यह सिक्का, तो बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए कैसे

किसी भी कार्डधारक को अपात्र घोषित नहीं किया जाएगा

Ration Card Surrender

सौरव बाबू ने कहा कि कहा कि सरकारी योजनान्तर्गत आवंटित पक्का मकान, एक मात्र शस्त्र लाइसेंस धारक, विद्युत कनेक्शन, मुर्गी पालन/गौ पालन, मोटर साइकिल स्वामी होने के आधार पर किसी भी कार्डधारक को अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता है। इसी प्रकार ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रचलित शासनादेशों में अपात्र कार्डधारकों से वसूली जैसी किसी भी प्रकार की व्यवस्था भी तय नहीं की गई है। इसके अलावा राशन कार्ड रिकवरी के सम्बन्ध में शासन स्तर से अथवा खाद्यायुक्त कार्यालय से कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

प्रदेश में वितरित किए 29.53 लाख राशनकार्ड

उल्लेखनीय बात है कि विभाग सदैव पात्र कार्डधारकों को नियमों को मुताबिक उनकी पात्रता के अनुरूप नए राशनकार्ड वितरण करता है। वहीं विभाग द्वारा एक अप्रैल, 2020 से प्रदेश में अब तक कुल 29.53 लाख नवीन राशनकार्ड पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए है।

Recent Posts