Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट 737 Max aircraft कि 72 यूनिट का आर्डर किया है उसी बीच बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी मिली है कंपनी को एयरक्राफ्ट की सेरेमनिअल चाभियां Ceremonial keys 15 जून को अमेरिका के सीएटल में सौंपी गई थी
इस पोस्ट में
भारतीय विमानन क्षेत्र Indian Aviation Sector में जल्द ही एक नई एयरलाइन कंपनी (airline company) की एंट्री होने वाली है आपको हम बता दें कि यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala ) की इन्वेस्टमेंट वाली Akasa Air है कंपनी को आज मंगलवार को उसके पहले एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिल गई कंपनी विमानन परिचालन शुरू करने के लिए जरूरी एयर ऑपरेटर परमिट air operator permit हासिल करने के करीब पहुंची
Akasa air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट 72 यूनिक वाली का आर्डर दिया है और उसे इसी बैच के पहले यूनिट की डिलीवरी मिली कंपनी को एयरक्राफ्ट सेरेमनिअल चाबियां Ceremonial keys 15 जून को अमेरिका किस सीएटल को सौंपा गया था आज पहले एयरक्राफ्ट का स्वागत करने के लिए कंपनी की लीडरशिप टीम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहे कंपनी ने हाल ही में अपने पहले एयरक्राफ्ट की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा की
कंपनी के संस्थापक प्रबंधक निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने समय पर पहले विमान की डिलीवरी मिलने पर बहुत ही ज्यादा खुशी जताई उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट का आना हम सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है और यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है यह हमें देश का सबसे ग्रीन और भरोसेमंद और किफायती एयरलाइन बनाने के सबसे करीब लाने वाला मौका है उन्होंने यह भी कहा कि Akasa Air देश के एविएशन सेक्टर प्राकृतिक और शानदार स्टार्टअप इकोसिस्टम उदाहरण है यह ना सिर्फ इंडियन एविएसन सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण मील पत्थर है बल्कि यह भारत की नई कहानी भी है
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
Shahid Afridi क्यों टेंशन में है IPL से, कहा- पाकिस्तान का होगा आर्थिक नुकसान, भारत जो ही न करा दे
बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट सलिल गुप्ता ने कहा Akasa Air हर किसी के लिए हवाई सफर को भी किफायती बनाने की यात्रा शुरू करने के करीब है उन्होंने कहा कि हम अकाशा एयर की गौरवान्वित है सलिल गुप्ता का यह भी कहना है कि आज के समय में भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था मे से एक है और के एविएशन इंडस्ट्री के लिए ग्रोथ व प्रोडक्टिविटी बेहिसाब मौके प्रदान कर रहा है सलिल गुप्ता का यह भी कहना है कि हम इस बात को लेकर के उत्साहित हैं 737 मैक्स Akasa Air ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा मनोरंजन देगा और उड़ान शानदार का अनुभवी प्रदान करेगा और बिजनेस को परिचालन करने में मदद करेगा
अगर सलील गुप्ता की बातों पर ध्यान दिया जाए तो सलील गुप्ता इस बातों से बहुत ही ज्यादा खुश है कि क्योंकि यह विमान यात्रियों को बहुत ही ज्यादा सुखद अनुभव देने वाला है इस विमान से बिजनेस में भी बहुत ही ज्यादा लाभ मिलने वाला है
कंपनी के संस्थापक प्रबंधक निर्देशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे भी इस बात से बहुत ही ज्यादा खुश है कि पहली विमान की डिलीवरी मिली
विनय दुबे ने हाल ही में कहा था कि अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने का संभावना है उनका कहना था कि सभी नियामकीय शर्तों को पूरा और परिचालन के लाइसेंस के लिए मिनिस्ट्री और डीजीसीए के साथ मिलकर के काम कर रहा है
विनय दुबे का यह कहना है कि बहुत ही जल्द अकाशा एयर में लोग सफर करेंगे और अकाशा एयर जून महीने से उड़ान भरने लगेगा