Categories: News

महंगा हुआ लखनऊ से दिल्ली का सफर, रेलवे के इस फैसले से 3 गुना बढ़े टिकटों के दाम

Published by

Railway News: भारतीय रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में फ्लैक्सी किराया लागू कर दिया है, इस फैसले के अनुसार जैसे-जैसे टिकटों की बुकिंग बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे ही किराया भी महंगा होता जाएगा।

इन ट्रेनों में बढ गए टिकट के दाम

इस साल दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार और छुट्टियों के समय के बाद लखनऊ से दिल्ली (Lucknow To Delhi) तक ट्रेन (Train) का सफर तीन गुना तक महंगा हो चुका है। त्योहारी सीजन के बाद टिकटों को लेकर जारी मारामारी के साथ वेटिंग के लिए भी लंबी कतार लग गई और यात्रियों को तय किराये से कहीं ज्यादा पैसे देकर अपने गंतव्य तक पहुचना पड़ा। राजधानी ट्रेन (Rajdhani Train), शताब्दी (Shatabdi), और तेजस (Tejas) एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए तीन गुना ज्यादा किराया देना पड़ा है।

लागू हुआ फ्लेक्सी किराया

Railway News

आमतौर पर इन सभी ट्रेनों में 800 से 1100 रुपये तक का किराया लिया जाता है, लेकिन फ्लेक्सी किराया लागू होने से यात्रियों को 2500 रुपये देकर यात्रा करनी पड़ी है। भारतीय रेलवे द्वारा अपनी कुछ ट्रेनों में फ्लैक्सी किराया लागू करने के कारण टिकटों की बुकिंग बढ़ते ही किराया भी महंगा हो जाता है। त्योहारों और छुट्टियों में अक्सर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है। इसलिए रेलवे इस अवसर का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हासिल कर लेती हैं।

हवाई किराये में भी हुई बढ़ोतरी

Railway News

जब भारत एक नई सोच की टीम पहुंच गई कौन बनेगा करोड़पति में, देखिये हमने कितना जीता

जया बच्चन ने खोला राज, Amitabh Bachchan ने उनसे शादी से पहले कहा था- “मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो….”

Railway News, दिवाली का त्योहार और होलिडे होने के वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने अपने घर गए हुए थे। ऐसे में वापसी के वक्त अचानक से रेलवे टिकटों की मांग बढ़ते ही दिवाली मनाने के बाद दिल्ली और मुंबई वापसी के लिए सीटों की मारामारी शुरू हो गई। इतना ही नहीं वेटिंग में भी लंबी लाइन लगी हुई थी। मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का आकंड़ा 144 और दिल्ली की ट्रेनों के लिए 125 तक की वेटिंग देखी गई थी। इतना ही नहीं ट्रेनों में लंबी वेटिंग के साथ ही हवाई किराये में बढ़ोतरी हो गई थी।

इन ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग से यात्री हुए परेशान

Railway News, त्योहारों और छुट्टियां के बाद लखनऊ से मुंबई जाने के लिए गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी चेयरकार, लखनऊ मेल, कुशीनगर एक्सप्रेस,एसी एक्सप्रेस के अलावा काशी विश्वनाथ, कैफियत,राजधानी, वैशाली, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों को परेशानीदायक समय झेलना पड़ा था।

Recent Posts