Kumar Vishwas: Aam Aadmi Party के पूर्व नेता कवि कुमार विश्वास ने Tweet कर यह दावा किया है कि बुधवार सुबह उनके घर पंजाब पुलिस पहुंची। उन्होंने इस बाबत पर कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इस ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दी। तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि पुलिस के कुछ जवान कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़े हैं।
इस पोस्ट में
Kumar Vishwas से Twitter Handle से उनके घर के बाहर खड़ी पुलिस की तस्वीरें Tweet की। तस्वीरें Tweet करने के साथ ही साथ Kumar Vishwas ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी भी दी। Kumar Vishwas ने ट्वीट किया कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराया गया भगवंत मान को ही आगाह कर रहा हूं की तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों को दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वह एक दिन तुम्हें तथा पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी यह चेतावनी याद रखे।
आपको बता दें कि पंजाब में चुनाव के दौरान ही Kumar Vishwas ने आम आदमी पार्टी तथा पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने देश को तोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने केजरीवाल से इसको लेकर जवाब भी मांगा था। लेकिन केजरीवाल अलगाववादियों के समर्थन से सरकार बनाना चाहते हैं।
चूंकि अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास के सारे आरोपों को खारिज कर दिया था। आरोपों पर ही पलटवार करते हुए केजरीवाल ने यह कहा था कि शायद वह दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे जो स्कूल तथा अस्पताल बनवाता है। उन्होंने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत तर देख भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेश तथा तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं।
पंजाब पुलिस की तरफ से केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक भारतीय जनता पार्टी नेता तेजिंदर बग्गा, नवीन कुमार जिंदल तथा प्रीति गांधी पर केस दर्ज किया जा चुका है। जबकि कुमार विश्वास पर क्या केस दर्ज किया गया है इसके बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि कुमार विश्वास के घर पर किस मामले में पंजाब की पुलिस पहुंची है। चूंकि यह माना जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही उनके इस बयान को लेकर शायद पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई हैं। कुमार ने चुनाव से पूर्व अपने एक बयान में यह कहा था कि अरविंद केजरीवाल किसी भी प्रकार से पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
जबकि यहां तक उनका कहना था कि यदि पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बना तो मैं फिर खाली स्थान का मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। अपने इस बयान में उन्होंने दिल्ली के सीएम पर कट्टरपंथियों से मिलीभगत होने का आरोप लगाया था। इसी बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था तथा अरविंद केजरीवाल ने भी इसी पर रिएक्शन दिया था।
गाना गा कर पैसे माँगने वाले ये बाबा-दादी के गले में सरस्वती विराजमान है गुरु रंधावा कर चुके है तारीफ
गौरतलब है कि एक टीवी इंटरव्यू में कुमार विश्वास के बयान से जुड़े सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने यह कहा था कि मैं दुनिया का ऐसा पहला आतंकवादी मुझे स्कूल तथा अस्पताल बनवाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी को ये पता नहीं था तथा बड़ी-बड़ी एजेंसी इस बारे में खुलासा नहीं कर पाई। लेकिन एक अभी नहीं अचानक ये जानकारी पूरी दुनिया को दी है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा के खिलाफ भी पंजाब पुलिस केस दर्ज कर चुकी हैं तथा उनके घर पर भी पहुंची थी।