Punjab: सीएम चन्नी का वीडियो चुनाव नतीजों से पहले हुआ वायरल, बकरी का दूध निकालते नजर आए

Published by
सीएम चन्नी का वीडियो चुनाव नतीजों से पहले हुआ वायरल up election 2022

Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सबके सामने आ जाएगा। बीते कई हफ्तों से चुनाव प्रचार में जुटे नेता भी अभी इसी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नतीजों से ठीक पहले कुछ और ही करते नजर आ रहे हैं। चन्नी का एक वीडियो social media पर viral हो रहा है। जिसे उन्होंने खुद ही share किया है। इस video मैं चन्नी एक बकरी का दूध निकालती हुई नजर आ रहे हैं।

दूध निकालने का video चन्नी ने खुद share किया

चुनाव नतीजों के एक दिन पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी Punjab की भदौर पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात भी की। इसी दौरान चन्नी ने एक बोतल हाथ में ली तथा खुद उसमें दोनों हाथों से बकरी का दूध निकालने लगे। हालांकि इसी दौरान बकरी का मालिक भी चन्नी की इस काम में मदद करता नजर आया। जबकि इसका पूरा वीडियो चन्नी ने ट्विटर पर शेयर किया है। Social media पर post होते ही यह video viral हो गया।

चन्नी को चुनाव से कुछ महीने पहले ही सीएम बनाया गया.


दरअसल Punjab चरणजीत सिंह चन्नी को चुनाव से कुछ महीने पहले ही सीएम बनाया गया था। जबकि कांग्रेस ने कैप्टन अमhttps://bharateknaisoch.in/former-ceo-of-nse-made-many-revelations-0540/रिंदर सिंह का इस्तीफा लेकर दलित चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी को कुर्सी थमाई। इसके बाद से चरणजीत सिंह चन्नी कई चीजों को लेकर चर्चा में रहे। चाहे फिर वह प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मामला हो या फिर उनके रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप। चन्नी हर बार विपक्ष के निशाने पर रहे। हालांकि इस बार चन्नी ने चमकौर सिंह साहिब के अलावा और सीट से भी चुनाव लड़ा।

kunda का गुंडा क्यों कहते है राजा भैया को, हमने पुछा वहाँ की जनता से

NSE की पूर्व सीईओ ने किए कई खुलासे

कांग्रेस सत्ता से बाहर हो सकती है.

ऐसा भी हो सकता है कि इस बार कांग्रेस Punjab में सत्ता गंवा सकती है। तमाम ओपिनियन पोल्स तथा एग्जिट पोल में भी यही बताया गया है कि इस बार राज्य में आप यानी कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। वहीं पर कांग्रेस को पंजाब में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। आपको बता दें कि पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं तथा सरकार बनने के लिए 59 सीटों की जरूरत है।

Punjab



Recent Posts