Categories: देश

बीमा कंपनी ने छोड़ा मैदान, अधर में 3 लाख किसान-Problem of Farmer

Published by

बीमा कंपनी ने छोड़ा मैदान, अधर में 3 लाख किसान-Problem of Farmer खरीफ के लिए जुलाई में ही फसल का बीमा होता है, लेकिन गोरखपुर जिले में ऐन वक्त बीमा कंपनियों ने काम करने से इंकार कर दिया है। हालांकि इसकी वजह नहीं पता चल रही है।

जुलाई बीतने में सिर्फ 10 दिन से है। फिलहाल किसी दूसरी कंपनी से करार भी नहीं हो सका है ।इससे जिला के 30 लाख किसान असमंजस में है कि उनका क्या होगा।

गोरखपुर में फसल बीमा के क्षेत्र में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी पिछले 2 वर्ष से काम कर रही थी। बीते 31 मार्च को उनकी समय सीमा पूरी हो गई।इसके बाद किसी विभाग के अधिकारियों को मौखिक तौर पर आश्वासन दिया गया कि यहां एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी फसल बीमा का काम करेगी।

बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।इसे ध्यान में रखकर ईद जिले के सभी कृषि अधिकारी किसानों को फसल बीमा के लिए जोर दे रहे थे। विभाग ने यह भी कहा कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लिए किसान यदि फसल बीमा नहीं लेना चाहते हैं, तो वह संबंधित बैंक में 24 जुलाई तक आवेदन दे दें, ताकि बीमे की राशि उनके खाते से ना काटी जाए। जिले में करीब ढाई से तीन लाख केसीसी धारक है। इधर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनियों ने यह काम करने से इंकार कर दिया है।

विभाग को इसकी जानकारी हुई, टॉय स्थानीय अधिकारियों ने आनन फानन लखनऊ निदेशालय को पत्र भेजकर यहां के लिए

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts