Categories: न्यूज़

Prayagraj: यूट्यूब बना युवाओं की पहचान प्रयागराज शहर से भी है कई बड़े यूट्यूब पर

Published by

Prayagraj: जब से यह आंकड़ा सामने आया है कि यूटूबर्स ने यूट्यूब के जरिए वीडियो बनाकर सात हजार करोड़ की कमाई की है, तब से हर तरफ यूट्यूब के प्रति एक बड़ा उत्साह देखा जा रहा है और इसी बीच हर शहर से कुछ नए-नए तेरे निकल कर के आ रहे हैं जिन्होंने यूट्यूब के जरिए दौलत और शोहरत दोनों हाथ से करें।

उत्तर प्रदेश के जाने-माने शहर प्रयागराज से भी ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें यूट्यूब से पहचान मिली और यूट्यूब ही उनकी कमाई का जरिया बन गया,आइए जानते हैं कौन है वह लोग जिन्होंने बढ़ाई प्रयागराज की शान।

राहुल सिंह को मिला यूट्यूब पर बड़ा प्लेटफार्म

Prayagraj

सबसे पहले बात करते हैं प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलएलबी के छात्र राहुल सिंह की, आपको बता दें कि राहुल सिंह ने शौकिया तौर पर स्टोरी टेलिंग ,कॉमेडी क्लिप अपलोड कर एक youtube चैनल की शुरुआत की थी और उसका नाम फ्लिक प्लेयर रखा था, आज इस चैनल पर कुल 30200 से अधिक सब्सक्राइबर है और इस प्रकार यूट्यूब ना सिर्फ राहुल सिंह के लिए का एक बड़ा प्लेटफार्म है बल्कि उनकी इनकम का भी एक बड़ा स्रोत है।

अनामिका ने इंस्टाग्राम से शुरू की रोजी रोटी

Prayagraj

अब बात करते हैं मम्फोर्डगंज निवासी अनामिका त्रिपाठी की ,आपको बता दें अनामिका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर *अयान आर्ट* नाम से एक पेज बनाया और उस पर वह स्केच आर्ट बना करके प्रदर्शित करने लगी,उनके इसके लोगों को इतना पसंद आया कि देश-विदेश से लोग उन्हें मैसेज करके स्केच बनाने का ऑर्डर देने लगे और इस प्रकार अनामिका त्रिपाठी को उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से आय का एक बहुत बड़ा सोर्स मिल गया और इसने उनकी जिंदगी सवार दी।

प्रैंक वीडियो बनाकर फेमस हुये मंथन चतुर्वेदी

Prayagraj

इस श्रेणी में तीसरा नाम आता है दारागंज में रहने वाले मंथन चतुर्वेदी का,मंथन चतुर्वेदी ने मिस्टर हॉटी नाम से एक चैनल बनाया और उस पर वह प्रैंक वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे ,वर्तमान में इस चैनल पर 195000 सब्सक्राइबर है और इसी के साथ मंथन चतुर्वेदी की लाखों की कमाई भी इस प्रकार बंधन चतुर्वेदी को भी यूट्यूब में एक बड़ा प्लेटफार्म बड़ा नाम और बड़ी दौलत देकर उनकी जिंदगी सवार दी..

अली ने बनाया सॉफ्टवेयर का चैनल

Prayagraj

जब आप युटुब पर जाएंगे तो हैक टूल्स नाम से एक चैनल आपको मिल जाएगा ,इस चैनल पर इस समय 9.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है आपको बता दें यह चैनल प्रयागराज के करेली के जेके आशियाना मक्का मस्जिद के रहने वाले अली अब्बास का है,इन्होंने अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो डालते हुए उपलब्धि हासिल की आज उनका चैनल उनकी नेम फेम और दौलत का एक बड़ा स्रोत बना हुआ है

10 मार्च को देखिए हमारे साथ LIVE सुबह 8 बजे से लगातार, आ रहे हैं कई नेता और हास्य कलाकार

यूक्रेन के साथ भारत के कितने गहरे व्यापारिक संबंध

शबीह भी हासिल की यूट्यूब के जरिए पहचान

Prayagraj

प्रयागराज से एक और बड़ा नाम निकल करके आता है जिसने यूट्यूब के जरिए अपने नेम और फेम हासिल की जब आप यूट्यूब पर जाएंगे तो वहां पर वायरल हैक्स नाम से आपको एक चैनल मिलेगा जिसके इस समय 124000 से अधिक सब्सक्राइब है, आपको बता दें कि यह चैनल शबीह नाम के एक युवा का है जो हैक टूल चैनल चलाने वाले अली अब्बास के भाई हैं।
इस प्रकार आप देख रहे हैं कि यूट्यूब किस तरह युवाओं की प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का और उन्हें आय का एक मजबूत सोर्स देने का माध्यम बन गया है।

Recent Posts