Prayagraj: जब से यह आंकड़ा सामने आया है कि यूटूबर्स ने यूट्यूब के जरिए वीडियो बनाकर सात हजार करोड़ की कमाई की है, तब से हर तरफ यूट्यूब के प्रति एक बड़ा उत्साह देखा जा रहा है और इसी बीच हर शहर से कुछ नए-नए तेरे निकल कर के आ रहे हैं जिन्होंने यूट्यूब के जरिए दौलत और शोहरत दोनों हाथ से करें।
उत्तर प्रदेश के जाने-माने शहर प्रयागराज से भी ऐसे कई चेहरे हैं जिन्हें यूट्यूब से पहचान मिली और यूट्यूब ही उनकी कमाई का जरिया बन गया,आइए जानते हैं कौन है वह लोग जिन्होंने बढ़ाई प्रयागराज की शान।
इस पोस्ट में
सबसे पहले बात करते हैं प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एलएलबी के छात्र राहुल सिंह की, आपको बता दें कि राहुल सिंह ने शौकिया तौर पर स्टोरी टेलिंग ,कॉमेडी क्लिप अपलोड कर एक youtube चैनल की शुरुआत की थी और उसका नाम फ्लिक प्लेयर रखा था, आज इस चैनल पर कुल 30200 से अधिक सब्सक्राइबर है और इस प्रकार यूट्यूब ना सिर्फ राहुल सिंह के लिए का एक बड़ा प्लेटफार्म है बल्कि उनकी इनकम का भी एक बड़ा स्रोत है।
अब बात करते हैं मम्फोर्डगंज निवासी अनामिका त्रिपाठी की ,आपको बता दें अनामिका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर *अयान आर्ट* नाम से एक पेज बनाया और उस पर वह स्केच आर्ट बना करके प्रदर्शित करने लगी,उनके इसके लोगों को इतना पसंद आया कि देश-विदेश से लोग उन्हें मैसेज करके स्केच बनाने का ऑर्डर देने लगे और इस प्रकार अनामिका त्रिपाठी को उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से आय का एक बहुत बड़ा सोर्स मिल गया और इसने उनकी जिंदगी सवार दी।
इस श्रेणी में तीसरा नाम आता है दारागंज में रहने वाले मंथन चतुर्वेदी का,मंथन चतुर्वेदी ने मिस्टर हॉटी नाम से एक चैनल बनाया और उस पर वह प्रैंक वीडियो बनाकर अपलोड करने लगे ,वर्तमान में इस चैनल पर 195000 सब्सक्राइबर है और इसी के साथ मंथन चतुर्वेदी की लाखों की कमाई भी इस प्रकार बंधन चतुर्वेदी को भी यूट्यूब में एक बड़ा प्लेटफार्म बड़ा नाम और बड़ी दौलत देकर उनकी जिंदगी सवार दी..
जब आप युटुब पर जाएंगे तो हैक टूल्स नाम से एक चैनल आपको मिल जाएगा ,इस चैनल पर इस समय 9.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है आपको बता दें यह चैनल प्रयागराज के करेली के जेके आशियाना मक्का मस्जिद के रहने वाले अली अब्बास का है,इन्होंने अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो डालते हुए उपलब्धि हासिल की आज उनका चैनल उनकी नेम फेम और दौलत का एक बड़ा स्रोत बना हुआ है
10 मार्च को देखिए हमारे साथ LIVE सुबह 8 बजे से लगातार, आ रहे हैं कई नेता और हास्य कलाकार
यूक्रेन के साथ भारत के कितने गहरे व्यापारिक संबंध
प्रयागराज से एक और बड़ा नाम निकल करके आता है जिसने यूट्यूब के जरिए अपने नेम और फेम हासिल की जब आप यूट्यूब पर जाएंगे तो वहां पर वायरल हैक्स नाम से आपको एक चैनल मिलेगा जिसके इस समय 124000 से अधिक सब्सक्राइब है, आपको बता दें कि यह चैनल शबीह नाम के एक युवा का है जो हैक टूल चैनल चलाने वाले अली अब्बास के भाई हैं।
इस प्रकार आप देख रहे हैं कि यूट्यूब किस तरह युवाओं की प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का और उन्हें आय का एक मजबूत सोर्स देने का माध्यम बन गया है।