Categories: देश

PM Narendra Modi को नोटिस,जानिये क्या है वज़ह

Published by

PM Narendra Modi : भारतीय संविधान की व्यवस्था कुछ ऐसी है कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है,सभी व्यक्ति,व्यक्ति समूह और संगठन कानून के दायरे में रहकर ही अपना कार्यव्यवहार करते हैं,कानूनी दायरे से जरा भी बाहर जाने पर जवाबदेही जय होती है ऐसा ही कुछ भारत के PM Narendra Modi के साथ हुआ है जहाँ उन्होंने कानून के दायरे से हटकर कार्य किया और उनके ख़िलाफ़ नोटिस जारी हो गयी।

PM Narendra Modi

धारा 140 का किया उल्लंघन

PM Narendra Modi पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 140 का उल्लंघन किया है जो की दंडनीय अपराध है।
आपको बता दे की 4 नवंबर 2021 को जम्मू कश्मीर के नौसेरा में अपने दौरे के दौरान PM Narendra Modi सेना की पोशाक पहनी हुई थी जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 140 के विपरीत है अतः इसी मुद्दे को आधार बनाते हुये प्रधानमन्त्री मोदी को नोटिस जारी की गई है।

प्रयागराज में दर्ज कराई गई शिक़ायत

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के खिलाफ शिक़ायत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में दर्ज कराई गई है,आपको बता दें कि प्रयागराज में अधिवक्ता राकेश नाथ पांडेय ने जिला अदालत में निगरानी याचिका प्रस्तुत करते हुये प्रधानमन्त्री के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराने की माँग की है।

पी एम ओ को जारी हुई नोटिस

भारतीय सेना की पोशाक पहनने को दंडनीय अपराध मानते हुये प्रयागराज में अधिवक्ता राकेश नाथ पांडेय ने जिला अदालत में प्रधानमन्त्री के विरुद्ध निगरानी याचिका प्रस्तुत कर केस दर्ज करने का आदेश देने की माँग की है जिसके बाद जिला जज नलिनी कुमार श्री वास्तव ने पी एम ओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

2 मार्च को होगी सुनवाई..

आपको बता दे की निगरानी याचिका को स्वीकार करते हुये जिला जज नलिनी कुमार श्री वास्तव ने बहस सुनी और बहस सुनने के बाद पी एम ओ को नोटिस जारी की है तथा साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 2 मार्च निर्धारित की है। बता दें कि प्रधानमंत्री पर भारतीय दंड संहिता की धारा 140 के तहत दंडनीय अपराध करने का आरोप है।

योगी जी खाली चु…या बना रहे

स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना से नहीं, फाजिलनगर से लड़ेंगे चुनाव..

वेशभूषा के शौकीन हैं प्रधानमन्त्री

अगर PM Narendra Modi के व्यक्तिगत जीवन पर गौर किया जाये तो आप पायेगे की प्रधानमन्त्री मोदी हमेशा से कपड़ो के शौकीन रहे हैं इसलिये हर समारोह में वह एक नई वेश भूषा में नज़र आते हैं और इसी क्रम में उन्होंने 4 नवम्बर को भी सेना की ड्रेस पहनी हुई थी जो अब विवाद की वजह बन गयी है अब आगे देखना है कि इस मुद्दे पर क्या होता है।

Recent Posts