PM Modi ने 11 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की थी। हालांकि दोनों नेताओं के बीच जो बातचीत हुई थी उसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया। पीएम मोदी ने क्या कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई चर्चा के दौरान यह कहा था कि अगर विश्व व्यापार संगठन हमें अनुमति दे तो भारत में अनाज के इतनी भंडार है कि हम उसे दुनिया भर का पेट भर सकते हैं। यहां तक कि हमें परमिशन मिले तो हम अपने अनाज को भी पूरी दुनिया में भेज सकते हैं। मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से हमारे यहां अनाज के भंडार भरे हुए हैं।
PM Modi ने यूक्रेन तथा रूस युद्ध के कारण से पैदा हुए हालात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभी पूरे विश्व में संकट के हालात पैदा हो गए हैं, क्योंकि कई सारी ऐसी चीजें हैं जो आसानी से मिल जाया करती थी उन्हें हम हासिल करने के लिए दिक्कत हो रही है। पीएम मोदी ने यह कहा कि जहां से हमें पेट्रोल तथा फर्टिलाइजर मिलता है वो सब बंद हो चुका है। युद्ध के चलते ही ऐसा माहौल बन गया है कि सारे देश सिर्फ अपनी चिंता कर रहे हैं। इस बीच एक नई मुसीबत दुनिया के सामने आई है कि पूरी दुनिया में अनाज के भंडार कम पड़ने लगे हैं।
इस पोस्ट में
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री ने पचपदरा विधानसभा इलाके के जानियाना गांव सहित कई गांव का दौरा किया तथा आम लोगों की समस्याओं को भी जाना। इसी दौरान कैलाश चौधरी ने अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की तथा भाजपा की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सामाजिक न्याय पखवाड़े में लोगों को संबोधित करते हुए।
कैलाश चौधरी ने यह कहा कि PM Modi के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत गरीब से गरीब को भी पूरा लाभ मिल रहा है। जो कि कभी केवल साधन संपन्न लोगों तक ही सीमित था। खुद ही कांग्रेसी नेताओं के अनुशार केंद्र से भेजे हुए 100 में से महज 15 रुपए आम जन तक पहुंच पाते थे। लेकिन अब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार में सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाने का काम किया गया है।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने यह कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार सही अर्थों में सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास की मूल मंत्र को जमीनी स्तर पर आम जब तक पहुंचाने का काम कर रही है। हालांकि आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। अगर देश का गरीब देश की मुख्यधारा से जोड़ता है तो उसकी दुनिया ही बदल जाती है। राष्ट्रीहित तथा जनहित के लिए पूर्ण रूप से ही समर्पित पीएम मोदी सरकार विकास कार्य में भेद नहीं करती है।
जबकि कैलाश चौधरी ने यह कहा है कि मोदी सरकार ने बीते करीब आठ वर्ष में हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की कोशिश की है। पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा उज्जला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का हर घर में लाभार्थी मिलेगा।
Chhapaak Movie में काम करने वाली Acid Attack Girl की कहानी आपको अन्दर से हिला देगी
शरीर के सबसे खास अंगों की सफाई के लिए आजमाएं यह घरेलू उपचार, करें बॉडी को डिटाक्सीफाई
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यह कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सरकार लगातार बढ़ोतरी भी कर रही है। वहीं पर कृषि बजट को भी और बढ़ाकर एक लाख 23 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। जो पहले सिर्फ 21 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था। इसके साथ ही किसानों को सरकार फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन दे रही है। इसके लिए भी अलग से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
PM Modi कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू से ही कृषि तथा गांव के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी दिशा में देश में एक लाख करो रुपए के कृषि अवसंरचना कोष की स्थापना तथा 10 हजार कृषि उत्पाद संगठन का निर्माण जैसी कई ठोस कदम भी उठाए गए हैं।