Categories: देश

PM Modi and Biden Virtual Meeting Today: प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की अहम वर्चुअल बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Published by
PM Modi and Biden Virtual Meeting Today

PM Modi and Biden Virtual Meeting Today: रूस यूक्रेन जंग, पाकिस्तान में सियासी उठापटक तथा श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सोमवार को बैठक करेंगे। यह बैठक दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल होगी। ये माना जा रहा है कि यह बैठक कल शाम 7 बजकर 30 मिनट से 8 बजे के बीच हो सकती है। इस दौरान दोनों नेता मौजूद द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिंद प्रशांत के हालिया घटनाक्रम तथा परास परीक्षित के वैश्विक मुद्दों पर विचार का आदान प्रदान करेगे। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस ऑनलाइन बैठक के बारे में रविवार को घोषणा की।

दोनों नेताओं के बीच ऑनलाइन बैठक



दोनों नेताओं के बीच में ऑनलाइन बैठक सोमवार को वाशिंगटन में भारत तथा अमेरिका के बीच “टू प्लस टू” मंत्री स्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले ही होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लाॅयन ऑस्टिन तथा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन के साथ 11 अप्रैल को इस वार्ता के चौथे सत्र के अंतर्गत बातचीत करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा

PM Modi and Biden Virtual Meeting Today



मंत्रालय ने एक बयान में यह कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति बाइडन बैठक के दौरान मौजूद द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही साथ दक्षिण एशिया, हिंद प्रशांत के हालिया घटनाक्रम के हित के वैश्विक मुद्दों पर विचार का आदान-प्रदान भी करेंगे।



दरअसल बयान में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन बैठक दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीति साझेदारी को तथा मजबूत करने के उद्देश्य से अपने नियमित तथा उच्चस्तरीय संपर्क को जारी रखने में सक्षम बनाएगी।

वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक




इसी बीच वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने यह कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्था तथा हमारे लोगों के बीच संबंध को और भी गहरा करने के लिए सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे।

PM Modi and Biden Virtual Meeting Today बाइडेन और नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे

PM Modi and Biden Virtual Meeting Today



उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन तथा नरेंद्र मोदी इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें कोरोना महामारी को समाप्त करना, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हिंद प्रशांत में सुरक्षा तथा जलवायु संकट का मुकाबला करना एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना शामिल है।




उन्होंने कहा कि दोनों नेता हिंद प्रशांत आर्थिक ढांचे के विकास तथा उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे की बारी में जारी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध के परिणामों और ऊर्जा सामग्री की बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों से निपटने के लिए करीबी समन्वय को भी जारी रखेंगे। हालांकि बाइडन ने इससे पहले मार्च में एक वार्ड के अन्य नेताओं के साथ नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी।

गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भागते पकड़े गए, खुद देखिए

अब बगैर ATM कार्ड करिए लेन-देन, RBI ने सारे बैंकों को दी सुविधा, जानिए इसके बारे में

राजनाथ सिंह और जयशंकर प्रसाद अमेरिका पहुंचे



PM Modi and Biden Virtual Meeting Today बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय अमेरिका दौरे पर रविवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। वो सोमवार को भारत अमेरिका टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता में भी शामिल होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वो अमेरिकी नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच राजनीतिक साझेदारी को और भी प्रगाढ़ करने के तौर-तरीकों पर बात करेंगे।



PM Modi and Biden Virtual Meeting Today शनिवार को रक्षा मंत्री ने रवाना होने से पहले यह ट्वीट किया था कि वह 10 से 15 अप्रैल तक अमेरिका दौरे के लिए नई दिल्ली से रवाना हो रहे हैं। वो वाशिंगटन डीसी में चौथे भारत अमेरिका टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता में शामिल होंगे इसके साथ ही साथ वह अपनी यात्रा के दौरान ही हवाई में इंडोपैकाॅम मुख्यालय भी जाएंगे। जबकि अमेरिकी रक्षा मंत्री लाॅर्ड ऑस्टिन 11 अप्रैल को पेंटागन में ऑनर कार्डन सेरिमनी में उनका स्वागत करेंगे।


Recent Posts