बर्लिन पहुंचे PM MODI को बच्चे ने सुनाया देशभक्ति गीत, हो रहा है वायरल,आप भी देखें वीडियो

Published by

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के तहत जर्मनी पहुंचे हैं । जर्मनी की राजधानी बर्लिन शहर में पहुंचने पर उनका प्रवासी भारतीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ जहां तमाम भारतीय उनसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे । प्रवासी भारतीयों से मिलने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों से भी मुलाकात की।

उसी मुलाकात के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है । वायरल वीडियो में भारतीय मूल का बच्चा PM मोदी जी से मिलने पर उनको एक देशभक्ति गीत हे जन्मभूमि भारत…हे कर्मभूमि भारत…सुनाता दिख रहा है जिसे प्रधानमंत्री बड़े ही चाव से सुन रहे हैं । यही नहीं इस दौरान PM MODI मंत्रमुग्ध होकर बच्चे द्वारा सुनाए जा रहे गीत पर ताल मिलाते हुए चुटकी भी बजा रहे हैं ।

PM MODI

इस दौरान वहां खड़े तमाम भारतीय मूल के लोग वीडियो बनाते और PM MODI के साथ सेल्फी भी लेते नजर आ रहे हैं ।

बच्ची ने बनाई मोदीजी की पेंटिंग, उन्ही को किया भेंट,ऐसा रहा PM MODI का रिएक्शन

वायरल होते एक अन्य वीडियो में जो कि उसी वक्त का है, इसमें PM MODI जब भारतीय मूल के लोगों से मिलकर उनका हाल पूछ रहे होते हैं तभी उनकी मुलाकात हरी ड्रेस पहने एक छोटी सी बच्ची से होती है जो एक हाथ मे खुद से बनाई एक पेंटिंग लिए खड़ी होती है ।

प्रधानमंत्री मोदी जब उसके सर पर दुलार से हाथ फेरकर उससे पूछते हैं तो वह बताती है कि उसने उनकी( मोदीजी की) एक पेंटिंग बनाई है और उन्हें भेंट करना चाहती है । प्रधानमंत्री मोदीजी वह पेंटिंग अपने हाथों में लेकर थोड़ी देर देखते रहते हैं फिर उसपर अपना ऑटोग्राफ देते हैं ।

इस दौरान वह बच्ची से कुछ सवाल भी पूछते हैं जिनके जवाब बच्ची बड़े ही मासूम अंदाज में देती है जिससे प्रधानमंत्री मोदी काफी खुश नजर आते हैं । वह बच्ची बताती है कि वह प्रधानमंत्री मोदी जैसा बनना चाहती है इस पर मोदी जी उसके सर पर हाथ फेरकर उसे आशीर्वाद देते नजर आते हैं । इस घटना का भी वीडियो काफी वायरल हो रहा है ।

यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्ची को दुलारकर उसका हौसला भी बढ़ाया और उसके द्वारा बनाये पोट्रेट को जमकर सराहा । पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची संग फ़ोटो भी खिंचाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है । इस दौरान तान्या नाम की यह बच्ची काफी खुश एवं अभिभूत नजर आ रही है

अक्षय कुमार सहित कई लोगों ने शेयर किया वीडियो

PM MODI

बता दें कि राजधानी बर्लिन में बच्चे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को बड़े ही मोहक अंदाज में सुनाए गए देशभक्ति गीत का वीडियो प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अपनी वाल पर शेयर किया है । उन्होंने लिखा,” बच्चे का देशप्रेम देखकर दिल खुश हो गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस बच्चे को जीवन भर के लिए एक यादगार पल दे दिया ।” इस वीडियो को सिर्फ अक्षय कुमार ने ही नहीं बल्कि कई लोगों ने शेयर किया है ।

कल से इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी साझा किया जा रहा है । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कू app पर इस वीडियो को साझा किया है जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी बच्चे द्वारा सुनाए जा रहे देशभक्ति गीत सहित इस दौरान की तमाम फोटोज को शेयर किया है ।

दिल को छू गया ये गाना जब दादा ने अपनी बीमार माँ के लिए ये गाना गया

 ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल की छुट्टी करेंगे मस्क! जैक डोर्सी की वापसी के संकेत

बड़ी संख्या में पहुंचे थे भारतीय मूल के लोग

बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उनकी अगवानी करने बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग राजधानी बर्लिन पहुंचे थे । प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी सबसे खुले दिल से मुलाकात की । पुरुष हों या महिलाएं हों या फिर छोटे छोटे बच्चे ही क्यों न हों प्रधानमंत्री ने सबसे मिलकर उनसे हाथ मिलाया और ग्रुप फ़ोटो भी खिंचवाई। इस दौरान मिलने आये लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग एक सेल्फी लेने को बेताब दिखे।

बता दें कि प्रवासी भारतीयों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की इस अंतरंग मुलाकात के बाद वहां खूब भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे । इन पलों को स्वयं प्रधानमंत्री मोदीजी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है । उन्होंने जर्मन भाषा मे ट्वीट करते हुए प्रवासी भारतीयों संग बिताए पलों की यादें साझा की हैं ।

Recent Posts