PM Modi का असम दौरा, कहा- हमने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ सीमा से जुड़े मामलों का समाधान खोजा

Published by
PM Modi

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को असम के दौरे पर गए। मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के दीफू में आयोजित रैली में यह कहा कि जिस राज्य में भी डबल इंजन वाली सरकार है। वहां पर सबका साथ और सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की भावना से काम हुआ है। PM Modi शांति एवं विकास रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने कार्बी आंगलोंग दीफू में लोगों को भी संबोधित किया। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को मंच पर संबोधित करने से पहले ही अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर वहां पर मौजूद लोगों तथा बच्चों से हाथ भी मिलाया।

प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा…



लोगों को संबोधित करते हुए PM Modi ने यह कहा कि मुझे जब जब आपके बीच आने का मौका मिला है। आपका भरपूर प्यार, आपका अपनापन देखकर ही ऐसा लगता है जैसे कि ईश्वर का आशीर्वाद मिल रहा है। आप लोग यहां पर इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। वह भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में आए हैं।

इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा ये सुखद संयोग है कि आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। तभी भी हम इस धरती के महान सपूत लचित बोरफुकान की 400वीं जयंती मना रहे हैं। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा है। हालांकि कार्बी आंगलोंग से देश के इस महानायक को मैं नमन करता हूं।।

गरीब व्यक्ति के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी


PM Modi ने यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार जहां भी हो वहां सबक साथ तथा सबका विकास, सबका विश्वास एवं सब का प्रयास की भावना से काम करते हैं। आज यह संकल्प कार्बी आंगलोंग की धरती पर एक बार फिर से सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा है कि आज जो शिलान्यास के कार्यक्रम हुए हैं सिर्फ किसी इमारत का शिलान्यास नहीं है यह यहां नौजवानों के उज्जवल भविष्य का भी शिलान्यास है। उच्च शिक्षा के लिए अब यहां पर उचित व्यवस्था होने से अभी गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना

UP Police पर लगा अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप, बीजेपी नेता , अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की SP से शिकायत

PM Modi

जमीन पर उतारने का काम बहुत तेज गति से चल रहा


लोगों को संबोधित करते हुए PM Modi ने यह भी कहा है कि असम की स्थाई शांति तथा तेज विकास के लिए जो समझौता हुआ था। उसको आज जमीन पर उतारने का काम तेज गति से चल रहा है। छोड़कर जो साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए लौटे हैं उनके पुनर्वास के लिए भी हम बेहतर से बेहतर काम कर रहे हैं।

यह भी कहा है कि आप सभी ने पिछले दशकों में एक लंबा वक्त बहुत मुश्किल से गुजारा है। लेकिन वर्ष 2014 के बाद से नार्थ ईस्ट के मुश्किलें लगातार ही कम हो रहे हैं। लोगों का विकास भी हो रहा है। कार्बी आंगलोंग या फिर दूसरी जनजाति क्षेत्रों में हम विकास तथा विश्वास की नीति पर भी काम कर रहे हैं।

मुझे भी आशीर्वाद की अनुभूति होती है प्रधानमंत्री मोदी


PM Modi ने कहा है कि आज मैं जब हथियार डालकर जंगल से लौटते नौजवानों को अपने परिवार के पास वापस लौटते हुए देखता हूं तथा जब मैं उन माताओं की आंखों की खुशी महसूस करता हूं। तब मुझे भी आशीर्वाद की अनुभूति होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ ही आज सीमा से जुड़े मामलों का समाधान भी खोजा जा रहा है। असम तथा मेघालय के बीच बनी सहमति दूसरे मामलों को भी प्रोत्साहित कर रही। इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास की आकांक्षाओं को भी और बल मिलेगा।


Recent Posts