PM Modi अपने नए साल की शुरुआत विदेशी दौरे से करने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दौरे का मुख्य कार्यक्रम दुबई एक्सपो में भारतीय पैवेलियन को ही देखने जाने का है। पीएम मोदी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के इस दौरे का उत्तर प्रदेश तथा कई दूसरों राज्यों में होने वाले चुनाव के साथ काफी गहरा संबंध है। आपको यह सोचकर हैरानी तो हो ही रही होगी कि संयुक्त अरब अमीरात के दौरे से भारतीय राज्यों में हो रहे चुनाव का क्या संबंध है? तो जरा इस पर गौर तो करिए.
योगी जी खुद चाहते है कि कांग्रेस की सरकार बने
Mahatma Gandhi: बापू पर अपमानजनक टिप्पणी, सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया महाराष्ट्र सरकार
इस पोस्ट में
दरअसल दुबई एक्सपो सम्मेलन में जो भारतीय पैवेलियन बनाया गया है। फिलहाल अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण का एक मॉडल भी उसमें रखा गया है। इसके अलावा भी इंडिया पैवेलियन में काशी विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी की घाट को भी दिखाया गया है। आपको बता दें कि अबू-धाबी में निर्माणाधीन स्वामी नारायण मंदिर का भी एक मॉडल इंडियन पैवेलियन में रखा गया है। सन् 2018 में अबू-धाबी में बन रहे इस मंदिर का भूमि पूजन तथा शिलान्यास खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इतना ही नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सन् 2015 में यूएई गए थे। तब वहां की सरकार ने भी अबू-धाबी के इस मंदिर के लिए 20 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की थी। पीएम मोदी जब इंडिया पैवेलियन को विजिट करेंगे। तब वहां के मंदिर के निर्माण से जुड़े हुए मॉडल भी खासे चर्चा में रहने वाले हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के अपने दौरे में जिस इंडिया पैवेलियन में जाएंगे, वह बेहद ही विशाल तथा भव्य रूप में बनाया गया है। चार मंजिलें इस पैवेलियन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि वह भारत के आयुर्वेद, आंतरिक कार्यक्रम, योग तथा ढाई ट्रिलियन वाली भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ ही साथ भारतीय कला संस्कृति को भी बेहद ही खूबसूरत तरीके से पेश करता है। अक्टूबर से ही चल रहे इस पैवेलियन में बनारस के घाट से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी तक के दर्शन होते हैं। अबू-धाबी तथा अयोध्या दोनों ही जगहों पर बन रहे इस भव्य मंदिर को यहां बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। इसके अलावा भी राजी का भाव, ताजमहल जैसे भारतीय विरासतों को इंडिया पैवेलियन में दर्शाया गया है।