Categories: न्यूज़

Pindara: शराब व्यवसाई के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार..

Published by
Pindara

Pindara: सिंधोरा पुलिस ने 4 दिन पूर्व शराब व्यवसाई के साथ हुई लूट का शनिवार को पर्दाफाश करने का दावा किया पुलिस ने लूट की रकम के साथ प्रयुक्त पिस्टल और बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिंधोरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ पिंडरा अभिषेक पांडे ने बताया शराब व्यवसाई राधेश्याम उर्फ पिंटू जायसवाल निवासी डूबकिया थाना चौबेपुर अपने घर से निकलकर खालिसपुर ,मीराशाह, ओदार बाजार से अपनी शराब की दुकानों से पैसा कलेक्ट करते हुए बैंक में जमा करने हेतु जा रहे थे

कि दिनदासपुर के पास समय लगभग 7:45 सुबह सफेद कलर की अपाचे आरटीआर सवार लड़के नाम पता अज्ञात असलहा दिखाकर ₹270000 छीन लिए थे।

Pindara

लूट की रकम के साथ मोटरसाइकिल पिस्टल व कारतूस बरामद

इसी क्रम में थाना सिंधोरा पुलिस के गठित टीम द्वारा सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी Pindara के नेतृत्व में शनिवार को सुबह थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले को मुखबिर की सूचना पर हीरामनपुर स्थित ईदगाह के पास से इंद्रजीत उर्फ इंदल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी ग्राम बहेडा चौरे ,व राधेश्याम उर्फ राधे यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम पिंडारी कनुवानी, दोनों थाना केराकत जनपद जौनपुर आशीष जायसवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल, निवासी ग्राम खालिसपुर,

संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता ,निवासी ग्राम प्रहलादपुर दोनों थाना फूलपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 270000 में से ₹260000 नगद घटना में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर दो आदत जिंदा कारतूस 32 बोर व सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सहित कुल 4 मोटरसाइकिल बरामद किया बरामद पिस्टल के संबंध में थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा धारा तीन दफा 3/24 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की की जा रही है।

Pindara

अन्य अपराधों में शामिल होने की आशंका

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि थाना फूलपुर अंतर्गत खालिसपुर रेलवे फाटक के पास देसी शराब बीयर अंग्रेजी दुकान के पास ही संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता की किराना की दुकान है संजय गुप्ता व आशीष जैस्वाल आपस में मित्र हैं जो कि संजय गुप्ता द्वारा आशीष को बताया कि देसी शराब के ठेकेदार के आसपास क्षेत्र में कई दुकानें हैं जो रोजाना सुबह 6:00 बजे के लगभग इसी दुकान से पैसा एकत्र करके अकेले अपनी स्कूटी से जाकर अन्य देसी शराब की दुकान से पैसा एकत्र कर सिंधोरा जाता है

दोनों लोग पैसा लूटने की प्लानिंग करके आशीष जैस्वाल अपने दूसरे मित्र इंदल यादव व राधेश्याम यादव को ठेकेदार से पैसा लूटने की योजना बताई। योजना के अनुसार तीनों व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से मुताबिक समय सुबह 6:00 बजे संजय कुमार गुप्ता की दुकान पर पहुंच गए संजय कुमार गुप्ता द्वारा इशारा कर दिखाया गया कि जो व्यक्ति स्कूटी से देसी शराब की दुकान से पैसा लेकर जाने वाला है वही व्यक्ति शराब के ठेकेदार हैं

जब थोड़ी देर बाद शराब ठेकेदार अपनी स्कूटी से जाने लगा तो तीनों व्यक्ति इंदल यादव राधेश्याम यादव आशीष जायसवाल अपना अपना मुंह गमछा से ढक कर अपाचे आरटीआर जिसको इंदल यादव चला रहा था और बीच में राधेश्याम पीछे आशीष को बैठाकर शराब ठेकेदार के पीछे चलते गए और देखते गए कि रास्ते में ठेकेदार द्वारा मीरा शाह व उधार से पैसा एकत्र कर सिंधोरा की तरफ जाने लगा तो हम लोग उसके आगे पीछे चलते गए और सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए पहचान न हो सके सभी ने अपना अपना चेहरा गमछा से ढक लिया था।

चीन के CPEC Project ने बढ़ाई पाकिस्तान की बेचैनी

इतना हाईटेक सरकारी स्कूल नहीं देखा होगा, यहाँ भोजपुरी में पढ़ाते हैं बच्चो को

Pindara

Pindara में सुनसान रास्ता देख कर दिया घटना को अंजाम

Pindara में सुन-सान जगह जगह देख कर एक स्कूल के आगे शराब ठेकेदार को घेर कर तमंचा दिखा कर रोक लिया और उसकी स्कूटी की डिग्गी में झोले में रखा पैसा लूट लिया।लूट के बाद जौनपुर की तरफ भाग गए जो बाद में पैसा गिनती की गई तो ₹270000 नगद पैन कार्ड आधार कार्ड की मूल प्रति था तीनों युवक जब लूट का ₹270000 आपस में बांटने हेतु आए थे कि पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया लूट के रुपए में से कुछ रुपए खाने पीने और कुछ रुपए शान शौकत में खर्च कर दिए थे पुलिस ने धारा 312 ,411 ,120B,420 ,469 ,467 तथा धारा दफा 3/24 विरुद्ध इंद्रजीत यादव के खिलाफ दर्ज कर जेल भेज दिया।

Recent Posts