Petroleum Minister: पेट्रोल डीजल के भाव नवंबर 2021 के बाद से नहीं बढ़े हैं। लेकिन जिस प्रकार से कच्चा तेल उबाल मार रहा है। उससे यह लगता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ने वाले हैं। जैसा कि पिछले कुछ समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चुनाव के वजह से ही बीते 4 महीने से ईंधन के दाम स्थिर हैं।
Petroleum Minister फिलहाल इस पर चुनाव खत्म होने की तुरंत बाद से पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने यह कहा है कि चुनाव को पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बदलाव ना होने से कोई संबंध नहीं है।
इस पोस्ट में
Petroleum Minister दरअसल पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें बढ़ने की अटकलों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह कहा कि ये कहना कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थी। तो यह बिल्कुल गलत होगा। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों को लेकर कंपनी को ही तय करना है, क्योंकि उन्हें बाजार में भी बने रहना है। तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक तय होती है।
युवाओं का दर्द, नौकरी नही लग रही इसलिए शादी नही हो रही, ये चाचा बोले इस उमर में भी लड़की मिल जायेगी
10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम जारी देखी पूरा शेड्यूल
Petroleum Minister केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने आगे कहा कि रूस तथा यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से हम भारत में तेल की कमी नहीं होने देंगे। आगे भी हम जो निर्णय लेंगे वो हम अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लेंगे। ध्यान दें कि रूस तथा यूक्रेन के बीच पिछले 12 दिनों से युद्ध जारी है तथा इस युद्ध का बड़ा असर कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।
Petroleum Minister हालांकि कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 140 डॉलर के रिकार्ड स्तर तक भी पहुंच चुकी है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर भारत में भी पेट्रोल तथा डीजल के दामों में वृद्धि के रूप में देखने को मिल सकता है।