Categories: न्यूज़

Pakistan में 30 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, इमरान ख़ान ने अपनी सरकार पर बोला हमला फिर बांधे भारत की तारीफ़ों के पुल..

Published by
Pakistan

Pakistan के रह चूके प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने देश में लगातार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में लगभग 30 रुपए की बढ़ा दिए जाने पर अपनी ही सरकार यानी शरीफ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इमरान खान ने गुरुवार को दो ट्वीट किए.जिसमें पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ़ सरकार को आयातित सरकार कह और निशाना साधा. उनका मौजूदा सरकार पर आरोप है कि पाकिस्तान ‘विदेशी मालिकों के सामने आयातित सरकार की ग़ुलामी की क़ीमत अब चुकाने लगा है.

Pakistan

Pakistan में पेट्रोल की क़ीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

इमरान के मुताबिक, जिसके चलते डीजल और पेट्रोल की क़ीमतों में अब 20 फीसदी या 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई, जो की देश के इतिहास यानी की पाकिस्तान के इतिहास में एक बार में की गई सबसे तेज़ बढ़ोतरी है.’उन्होंने शरीफ़ सरकार को असंवेदनशील और अक्षम बताते हुए दावा किया है कि सरकार द्वारा 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए रूस के साथ किए हमारे क़रार को आगे नहीं बढ़ाया.

Pakistan

इमरान ने किया दूसरा ट्वीट

वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ‘इसके उल्टे अमेरिका का सामरिक साझेदार रूस और भारत से सस्ता तेल ख़रीदकर, तेल में की क़ीमतों में 25 रुपए कम करने में सफल रहा है. अब यह देश ठगों के गुट के चलते महंगाई की एक और डोज़ से जूझेगा.

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

मिलिए World’s Oldest Dog से, उम्र और ख़ासियत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, देखिए कौन है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता

वजह

मिफ़्ताह इस्माइल, जो की पाकिस्तान के वित्त मंत्री हैं. उन्होंने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पेट्रोलियम उत्पादों की क़ीमतों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए उत्पादों में क़रीब 30% की बढ़ोत्तरी कर दी. जो की बढ़ी गुरुवार आधी रात से लागू हो गई हैं. मिफ़्ताह इस्माइल के एलान के मुताबिक अब पाकिस्तान में उनकी मुद्रा के हिसाब से पेट्रोल 180 रुपए और, डीज़ल 174 रुपए, तो वहीं केरोसिन 156 रुपए और लाइट डीज़ल 148 रुपए हो गया है. इस्माइल का यह एलान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ क़तर में पाकिस्तानी सरकार की बातचीत के असफल हो जाने के बाद हुआ है.

Recent Posts