Categories: News

ChatGPT के उपयोग से ये शख्स बन गया लखपति, 3 महीने में कमाए 28 लाख, ऐसे की कमाई

Published by
ChatGPT

ChatGPT: एआई बेस्ड टूल ChatGPT जब से लांच हुआ है तभी से चर्चा का विषय बना हुआ है । जहां बहुत से लोग अभी भी ChatGPT के बारे में नहीं जानते वहीं कुछ लोग इस टूल का न सिर्फ विभिन्न तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि कुछ लोग तो इससे पैसे भी कमाने लगे हैं । एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने ChatGPT के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका लोगों को बताकर लाखों रुपए कमा लिए हैं । आइए जानते हैं पूरा मामला–

ChatGPT के फायदे बताकर कमा लिए 28 लाख

ChatGPT को लेकर जो मामला सामने आया है उसके अनुसार ऑस्टिन के रहने वाले एक शख्स ने ChatGPT का न सिर्फ कुशल उपयोग किया बल्कि उसने इस बेहतरीन टूल का सही उपयोग लोगों को सिखाने का भी कार्य किया । ऑस्टिन के रहने वाले Lance Junck ने इस टूल की उपयोगिता समझी और इसको लेकर एक कोर्स शुरू किया । इस कोर्स के माध्यम से Lance चैट जीपीटी का सही उपयोग लोगों को सिखाते हैं । 3 महीने के इस कोर्स को काफी लोग सीख भी रहे हैं । Lance ने अब तक इस कोर्स के माध्यम से 34913 डालर ( करीब 28.6 लाख रुपए) कमा लिए हैं ।

ऐसे की कमाई

पीएम मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट ने आदेश किया रद्द, 25000 का जुर्माना भी लगाया

दोनों पैर नहीं है, पर मारते हैं ये लंबे लंबे छक्के, 12 ओवर में 150 रन रिकॉड

Lance Junck ने बीते महीनों में लांच हुए चैट बोट ChatGPT को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया और इससे संबंधित एक फाउंडेशन कोर्स शुरू किया । Udemy पर उपलब्ध इस ऑनलाइन कोर्स का नाम ChatGPT MASTERCLASS: A complete Chat GPT guide for beginners रखा है । Lance को सिर्फ 3 महीने में ही 15 हजार छात्र मिल चुके हैं । Chat GPT की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए LANCE के इस स्टार्टअप को खूब सफलता मिल रही है और उन्होंने अब तक करीब 28.6 लाख रुपए कमा लिए हैं ।

Lance कहते हैं वो इस चैट टूल की खूबी लोगों तक पहुंचाना चाहते थे। लांस ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि लोग इसको लेकर अभी जागरूक नहीं हैं और डरे हुए हैं इसलिए वह अपने कोर्स के माध्यम से इस चैट बोट को सबके लिए मनोरंजक और अक्सेसिबल बनाना चाहते थे ।

सबके लिए आसान और एक्सेसीबल है कोर्स

ऑस्टिन ने इस कोर्स को सबके लिए आसान बनाने की कोशिश की है । बता दें कि यह कोर्स 7 घंटे की अवधि का है और इसमें 50 लेक्चर शामिल हैं । कोर्स के माध्यम से लांस लोगों को बताते हैं कि लेखन,बिजनेस या अन्य क्षेत्र में इसका उपयोग कैसे करें । लांस कहते हैं कि इस कोर्स के लेक्चर तैयार करने से पहले उन्होंने इसके तमाम पहलुओं को सीखा । उन्होंने सीखा कि विभिन्न क्षेत्रों में यह कैसे काम करता है ।

इसके बाद करीब 3 हफ्तों में इसके लेक्चर तैयार किए । बता दें कि Udemy में उपलब्ध इस कोर्स की कीमत 20 डालर रखी गई है । उन्होंने इस कोर्स की शुरुआत “prompt कैसे लिखें” से की है जिसके बाद उन्होंने तमाम बेसिक जानकारियां उपलब्ध करवाई हैं । फिलहाल Chat GPT की बढ़ती लोकप्रियता को लांस ने अच्छे से भुनाया है और अब वह इससे मोटी कमाई भी कर रहे हैं ।

Recent Posts