Patna में महिला दारोगा को ही चप्पलों से पीट दिया, दो लड़कियों ने पटना के थाने में किया जमकर ड्रामा

Patna

Patna Crime News

Patna से एक इस तरह का मामला सामने आया है जिसे जानकर सब हैरान हैं। दरअसल दो युवतियों ने थाने में खूब जमकर बवाल किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने महिला दारोगा की ही पिटाई कर दी है।

संस, फुलवारीशरीफ (पटना)। बिहार की राजधानी में दो बहनों ने थाने में घुसकर एक महिला दारोगा की ही चप्पलों से पिटाई कर दी है। दोनों बहनों की इस हरकत को देख थाने की पुलिस दंग रह गई। सिर्फ यही नहीं दोनों युवतियों की मां जब पुलिस स्टेशन पहुंची तो वो भी पुलिस वालों की वर्दी को उतरवाने का धौंस देने लगी। खबर के अनुसार मोबाइल छीनने की शिकायत लेकर रामकृष्णा नगर थाने पहुंची दो बहनों ने एक थाने से दूसरे थाने पर भेजे जाने से परेशान होकर वहां मौजूद एक महिला दारोगा की थप्पड़ और चप्पलों से पिटाई कर दी।

Patna

थाने में पूरा हड़कंप मच गया

इस घटना से पूरे थाने में हड़कंप मच गया और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों बहनों को थाने में ही बैठा लिया। कुछ देर बाद उनकी मां वहा पहुंची और वह भी पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी देने लगी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों बहनों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

थाने पहुंची थीं मोबाइल लूट की शिकायत लेकर

दोनों बहनें अदिति कुमारी और सोनाली कुमारी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ही पीसी कालोनी की निवासी हैं। दोनों बहनें बाईपास से आटो से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान एक मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इसी बीच दो बाइक सवार शातिर आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। मोबाइल छीनकर भाग रहे शातिर को देखकर अदिति कुमारी आटो से ही कूद गई। उन्होंने कुछ दूरी तक शातिर का पीछा भी किया, मगर पैर में चोट लगने की वजह से वह कामयाब नहीं हो सकी। इसके बाद वे दोनों रामकृष्णा नगर के थाने में गई।

Anmol babu की हड्डी इतनी कमजोर है की हाथ तेज से दबा देंगे तो हड्डी टूट जायेगी

दलित परिवार की लड़की ने राजपूत घराने के लड़के से शादी करके कर दिया गुनाह, प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला..

Patna

वहां मौजूद महिला दारोगा से इसकी शिकायत भी की। आरोप है कि शिकायत सुनने के बाद महिला दारोगा ने उन्हें कंकड़बाग थाने में जाने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर अदिति ने एसआइ अंकिता की थप्पड़ से पिटाई कर दी। अंकिता ने जब इसका विरोध किया तो दूसरी बहन सोनाली ने भी चप्पल से उसकी पिटाई करने लगी।

पुलिस ने थाने में घुसकर दरोगा के साथ मारपीट करने का आरोप में दोनों ही बहनों को थाने में ही बैठा लिया। कुछ देर बाद दोनों बहनों की मां भी थाने में पहुंच गई और पुलिस को धमकी भी देने लगी। जिसके बाद उनके ऊपर मामला दर्ज कर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts