Pakistan Political Update: पाकिस्तानी राजनीति में जारी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन कोई न कोई घटना हो रही है वह चाहे सत्ता में अब तक काबिज रही इमरान खान की पार्टी PTI की ओर से हो या फिर विपक्षी गठबंधन में शामिल PML-N, PPP, PDM की तरफ से हो। पिछले महीने से शुरू हुआ राजनीतिक उठापटक का खेल अब भी जारी है और वहां हर कुछ बदलता जा रहा है। करीब 3.5 साल शांतिपूर्वक सरकार चलाने वाले निवर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि उन्हें कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस स्थिति से गुजरना पड़ेगा।
फिलहाल वर्तमान स्थिति ये है कि इमरान खान की कुर्सी जा चुकी है। कल रात पाकिस्तानी असेम्बली में हुए हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बीच अंततः अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और जैसी कि उम्मीद थी विपक्ष को 174 सांसदों ने वोट दिया। इसी के साथ इमरान खान की “कप्तानी” जा चुकी है। बता दें कि पाकिस्तान बनने के बाद से आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है।
इस पोस्ट में
पाकिस्तानी सियासत में कल का दिन ऐतिहासिक रहा। ऐतिहासिक इस मायने में कि कल जो हुआ शायद वैसा पाकिस्तान में इससे पहले कभी नहीं हुआ। ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव से छिनी हो। पाकिस्तान बनने से लेकर अब तक 3 बार सत्तासीन प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा लेकिन क्रिकेट की पिच पर रिकॉर्ड बनाने में माहिर रहे इमरान खान सियासत की पिच पर भी रिकॉर्ड बना गए।
वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के बाद गिरी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पहले सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने के लिए आनाकानी की , हंगामा करवाया, विदेशी साजिश का आरोप लगाया, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की लेकिन अंततः उसे हार माननी ही पड़ी। विपक्ष के आक्रामक रुख और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आगे उसे झुकना ही पड़ा।
कल शाम इफ्तार के वक्त सदन स्थगन के डिप्टी स्पीकर की घोषणा के बाद जब सदन ने काम करना शुरू किया तब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की अपनी मांग पर अड़ा रहा।इससे पहले पक्ष, विपक्ष के भाषण, बयानबाजी के दौर दिन भर चलते रहे। सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुर्सी बचाने के लिए हर सम्भावित हथकंडा अपनाया किंतु कामयाब नहीं हुए।
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद PTI के स्पीकर असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया । इसके बाद PML-N नेता अयाज सादिक को सदन चलाने के लिए असेम्बली का स्पीकर चुना गया। अयाज सादिक ने आदेश दिया है कि आज दोपहर 2 बजे तक (स्थानीय समय) प्रधानमंत्री पद के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे जबकि दोपहर 3 बजे आवेदन पत्रों की जांच होगी। सदन की अध्यक्षता कर रहे स्पीकर अयाज सादिक ने कहा कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री की घोषणा कल (10 अप्रैल) को दोपहर 2 बजे की जाएगी।
Pakistan Political Update सूत्रों की मानें तो PML-N प्रमुख और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। उनके नाम की घोषणा कल दोपहर की जा सकती है। बता दें कि इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में और विपक्ष को एकजुट करने में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के नेता और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ की बड़ी भूमिका रही है। सूत्रों की मानें तो विपक्ष में शामिल PPP के बिलावल भुट्टो, आसिफ अली जरदारी और फजलुर्रहमान एकमत होकर शाहबाज शरीफ का नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तावित कर सकते हैं।
गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भागते हैं, खुद देखिए
Pakistan Political Update पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सत्ता से बाहर होते ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नई सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। सूत्रों के अनुसार PML-N नेता के द्वारा एक याचिका दायर की गई है जिसमे इमरान खान के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है। वहीं इमरान खान की पार्टी PTI के प्रवक्ता के घर छापेमारी भी की गई है जिसकी जानकारी स्वंय पार्टी ने दी है।