Pak PM Praise India’s Foreign Policy: इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां की सत्ता अब परिवर्तन के लिए उबाल मार रही है तथा पाक के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भी हो रही है। इन सबके बीच इमरान खान काफी परेशान है, तथा इस संकट से निकलने की कवायद में लगे हुए हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल इसी बीच इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है। जो काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है। इस वीडियो में हुआ भारत की विदेशी नीति को सराहते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पॉलिसी आजाद है। भारत की विदेशी नीति वहां के लोगों के हित में है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की विदेशी नीति किसी के भी दबाव में नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की पॉलिसी की दाद देता हूं।
बता दें कि बागी सांसदों को इमरान खान ने चेतावनी देते हुए या कहां है कि आप सार्वजनिक समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे तथा कोई भी आपके बच्चों से शादी नहीं करेगा जब वह बड़े होंगे। इमरान खान ने कहां की हम सभी गलतियां करते हैं। अल्लाह भी अपने बंदे को माफ ही कर देता है। लेकिन इतनी बड़ी गलती अल्लाह के लिए मत करो, अपने बच्चों के भविष्य के बारे में भी सोचो।
पाक के पीएम इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को अपने असंतुष्ट सांसदों को अतीक दलबदल को लेकर वजह बताओ नोटिस जारी किया। इसके साथ ही उनसे 26 मार्च तक स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है। हालांकि क्यों न उन्हें दलबदलू घोषित किया जाए तथा नेशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाए।
इनका नाम रियाज अहमद खान है, इनको पूरी गीता याद है
विजय माल्या ने ट्विटर पर विश किया Happy Holi, युजर्स ने कहा- पहले पैसे वापस कर दें भगोड़े
फिलहाल पाक में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के लगभग दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं।
चूंकि इमरान खान ने नीत सरकार के विपक्षी दलों पर सांसदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है। नोटिस में यह कहा गया है कि आप इन वजहों को बताओ, नोटिस का जवाब दे सकते हैं तथा शनिवार 26 मार्च 2022 को दोपहर 2 बजे या फिर उससे पहले ही इमरान खान के समक्ष व्यक्तिगत रूप पेश हो सकते हैं।