Pak PM Imran Khan Praised India: इमरान खान ने भारत की जमकर की तारीफ, अमेरिका के खिलाफ उगला जहर

Published by
Pak PM Imran Khan Praised India

Pak PM Imran Khan Praised India: आज पाकिस्तान की सियासी उठापटक में फाइनल रिजल्ट आने वाला है। पाक के पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला आज हो जाएगा। इसके साथ ही यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मुल्क की बागडोर किसके हाथ में होगी। शुक्रवार को इससे पहले इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में यह कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इमरान खान ने यह भी कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश होने से आरोपों की जांच होनी चाहिए थी।

Pak PM Imran Khan Praised India इमरान खान ने भारत की तारीफ की

Pak PM Imran Khan Praised India


Pak PM Imran Khan Praised India पाक संबोधन में पीएम इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की तथा कहा कि भारत एक खुद्दार देश है। किसी भी सुपरवाइजर की हिम्मत नहीं है कि भारत के खिलाफ साजिश करें। भारत को कोई भी आंख नहीं दिखा सकता। इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की तथा कहा कि हमारी भी विदेश नीति भारत की तरह ही होनी चाहिए।

इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया अफसोस


इमरान खान ने यह कहा कि मुझे अफसोस है कि कोर्ट ने जो फैसला किया है, वह मुझे स्वीकार है। लेकिन जो फैसला डिप्टी स्पीकर ने किया था वह आर्टिकल 5 के अंतर्गत था। यानी कि बाहर के मुल्क ने साजिश करके सरकार को गिराने की कोशिश की। मैं यह चाहता हूं कि इतने बड़े आरोपों पर कम से कम जांच हो। Supreme Court कम से कम इतनी बड़ी साजिश के दस्तावेजों को एक बार देख तो लेता। लेकिन इस पर कोई बात नहीं हुई। ऐसे में मुझे काफी निराशा हुई है।

Pak PM Imran Khan Praised India

पाकिस्तान जैसा किसी देश में नहीं होता


इमरान खान ने क्या कहा कि मैं आम पाकिस्तानी की तरह बात कर रहा हूं। इस मुल्क को और आगे ले जाना है। इसके लिए हम संघर्ष भी कर रहे हैं। पाक में खुलेआम ऐसी चीजें हो रही है। लेकिन सारे लोग इसे आराम से देख रहे हैं। मैंने कभी भी इस तरह की चीजें किसी भी देश में नहीं देखी। न हीं कभी ऐसा हुआ। वहां कभी भी कोई भी किसी को नहीं खरीद सकता क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है।

इमरान खान ने कहा- अमेरिका साजिश को लेकर??


Pak PM Imran Khan Praised India इमरान खान ने कहा मेरी कौम से अपील है कि आप ऐसी चीजें देखते हैं कि बाहर साजिश कर सरकार के खिलाफ इस तरह के कदम उठाए जाते हैं। आप अगर इसके खिलाफ खड़े नहीं होते तो आपको कोई भी बचाने नहीं आएगा। अमेरिका में हमारा राजदूत था तो उसकी बात अमेरिकी अधिकारी से हुई। अमेरिकी अधिकारी ने यह कहा कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था। इमरान खान ने बताया कि उस समय पाकिस्तान में उनकी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं चल रहा था। अमेरिकी अधिकारी को यह पता था

कि पाकिस्तान में यह सब होगा। इमरान खान ने यह भी बताया कि अमेरिकी अधिकारी ने यह कहा है कि इमरान खान इन सबसे बच जाता है। तो पाकिस्तान को काफी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है। उसने आगे कहा कि अगर इमरान खान हार जाते हैं तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा। इमरान खान ने कहा कि हमें फैसला करना है कि हमें किस तरह का पाकिस्तान चाहिए। इमरान बोले हम एंटी अमेरिका नहीं है लेकिन हम कोई टिशू पेपर भी नहीं है जो आप यूज करके फेंक दें।

डीजल का दाम तो बढ़ गया पर किराया नही बढ़ रहा, बता रहे हैं टैक्सी चला कर रोजाना कमाने वाले

सरकार का अहम फैसला- कोविड बूस्टर डोज रविवार से 18 साल से सभी ऊपर के लोग लगवा सकते हैं

इमरान बोले खुलेआम नेताओं की जमीन खरीदी जा रहे हैं


Pak PM Imran Khan Praised India इमरान खान ने यह कहा कि पाकिस्तान में खुलेआम नेताओं की जमीन खरीदे जा रहे हैं। भेड़ बकरियों की तरह ही नेताओं को भी खरीदा जा रहा है। यहां के बच्चे बच्चे को पता है कि नेताओं को खरीदा जा रहा है। पाकिस्तान की डेमोक्रेसी का भी मजाक बन गया है। इमरान खान ने कहा कि जिस राष्ट्र की 60 प्रतिशत ज्यादा आबादी युवाओं की है। उनके फ्यूचर को अगर हम गाइड नहीं करेंगे तो वह यही समझेंगे कि मुल्क की लीडरशिप सही नहीं है।

हालांकि नेताओं को खरीदने की शुरुआत शरीफ भाइयों ने की थी। मैं पाकिस्तान के तौर पर बात कर रहा हूं। नया सपना देखता था कि मुझे इस मुल्कों को बड़ा मूर्ख बनाना है।

Recent Posts