Optical Illusion: Spot The Hidden Snake, अगर आपको भी लगता है कि आप एक जीनियस (Genius) हैं तो आप इस तस्वीर को देखकर ढेर सारे कछुओं में छिपे हुए एक सांप को कुछ ही सेकंड्स में ढूंढ सकते है. ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल (Viral) हो रही है और कुछ चुनिंदा लोग इसे सॉल्व कर पा रहे हैं.
Trending Photo On Internet: आजकल सोशल मीडिया पर बहुत प्रकार के ऑप्टिकल इल्यूजंस (Optical Illusions) लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लोग इन्हें सॉल्व करने के लिए एड़ी चोटी तक का जोर लगा देते हैं. कुछ लोग सफल भी हो जाते हैं तो कुछ लोगो को नाकामयाबी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसी ही एक फोटो इंटरनेट (Internet) पर लोगों को कंफ्यूज करती हुई नजर आ रही है. पहले आपको इस फोटो में ढेर सारे कछुए दिखाई देंगे. तो चलिए बताते हैं कि आपको इस फोटो में क्या खोजना है. दरअसल इस फोटो में एक सांप छुपा हुआ है और आपको उसे ही खोजना है.
इस पोस्ट में
सांप ढूंढने से पहले एक बात जान लेना बेहद आवश्यक है और वो बात ये है कि आपको इस फोटो में देखकर केवल 30 सेकंड में सांप को ढूंढ निकालना है. आपको बता दें कि ये काम देखने में भले ही आसान लग सकता है लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इस पजल (Puzzle) को दिए हुए समय में सुलझा पाए हैं. तो अगर अब आप तैयार है तो टाइमर सेट करके ऊपर दी गई तस्वीर में से सांप (Snake) को खोजने की कोशिश कर सकते है.
अगर आप फोटो को बहुत ही ध्यान से देखेंगे तो आप भी इस पहेली को सुलझाने में सफल हो पायेंगे. बस आपको अपना सारा ध्यान (Concentration) फोटो की ओर लगाना है और लगातार उसे देखते रहना है. अब अगर आपने सांप को ढूंढ लिया तो बधाई हो आप भी जीनियस लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. लेकिन अगर अभी तक आपको सांप नहीं दिखाई दिया तो नीचे दी गई तस्वीर को देखकर इस इल्यूजन (Optical Illusion) का जवाब देख सकते है…
पेट में दर्द हो जायेगा हस्ते हस्ते हस्ते जब देखेंगे हमारी नई पेशकश चाचा विधायक हैं, EP 01
इस फोटो (Viral Photo) को गौर से देखने पर आपको पता लगेगा कि इसमें एक कछुए (Tortoise) की गर्दन कुछ अलग सी दिखाई दे रही है. सिर्फ इतना ही नहीं बहुत ध्यान से देखने पर आपको दिखेगा कि इसकी जुबान भी कुछ बाहर निकली हुई है, इसका मतलब है कि ये कोई कछुआ नहीं बल्कि एक सांप है.
इस प्रकार की और खबरों को पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फ़ॉलो करें और हमारा ऐप डाउनलोड करें..
ये ख़बर आपने पढ़ी है हमारे हिंदी वेबसाइट bharateknayisoch पर..