Optical Illusion: तस्वीर में दिखाई दे रही सूखी घास और मैदान के बीच एक सांप भी छुपा हुआ है, सामान्य नजर से किसी को दिखाई नहीं दे रहा है। अगर आपकी पैनी नजर है तो ज़रा ध्यान लगाकर उस सांप को ढूंढ निकालिए।
इस पोस्ट में
Optical Illusion का मतलब है नज़रों का ऐसा धोखा कि आप देखते कुछ और हैं और दिखाई कुछ और देने लगता है। सच तो ये है कि तस्वीर में जो होता है, वो आप देख नहीं पाते । फोटो को पहचान पाना तो नामुमकिन होता है। आंखों को धोखा देने वाली ऐसी ही एक तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुई वायरल हो रही है। जिसमें एक सांप सूखी हुई घास और मैदान में छिपा हुआ है लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है।
इस तस्वीर को रेडिट पर साझा किया गया है। यह किसी सूखे मैदान की तस्वीर है, जो बंजर सा दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर की सबसे धोखा देने वाली बात यह है कि सूखे पत्ते और मैदान के बीच में एक सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा है लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है। आप भी अपने पैनी नजर की जांच कीजिए और ध्यान से देखिए कि सूखे झाड़ियों में छुपा हुआ सांप आपको नजर आ रहा है कि नहीं।अगर आप ने सांप को ढूंढने का चैलेंज पूरा कर लिया है तो आपकी नजर पैनी है। क्योंकि अधिकतर लोगों को यह सांप दिखाई नहीं दे रहा है।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
Optical Illusion की वायरल हो रही तस्वीर में जो सांप छिपा हुआ है सबसे बड़ी खास बात यह है कि वह सांप प्लेन मैदान में छुपा हुआ है।जिसमें ना कोई बड़ी झाड़ी है और ना कोई पेड़ पौधे लेकिन फिर भी इस साफ मैदान में सांप ठीक से नजर नहीं आ रहा है। यह सांप मैदान के सूखी घास के बीच में कुंडली मार कर बैठा हुआ है लेकिन इसको देख पाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए नजर पैनी होनी चाहिए आप भी ध्यान से देखिए कुंडली मार कर बैठा हुआ सांप जब आपको नजर आएगा तो शायद आप खौफ में आ जाएंगे।
अधिकतर लोगों को सांप आसानी से नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अगर आप इसे ढूंढ लिए हैं तो यकीन मानिएआपकी नजर काफी तेज़ हैं।लेकिन अगर अब तक ये आपको यह सांप नहीं दिखा है तो हम आपको हिंट दे रहे है कि आपको तस्वीर के बीच में देखना है।
अब आपको स्लेटी रंग का सांप नजर आया होगा। अगर अपने तस्वीर के बीच में ध्यान से देखा है तो आपको अब तक स्लेटी रंग का सांप दिखाई दिया होगा। बहुत से लोगों ने इस पहेली को सॉल्व किया है और कमेंट करके बताया है कि इस सांप को देखकर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।